India Vs Australia 2nd T20 Preview: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला आज बेंगलुरु के चिन्नास्वामी मैदान पर खेला जाएगा. भारत सीरीज में 1-0 से पिछड़ा हुआ है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला आज बेंगलुरु के चिन्नास्वामी मैदान पर खेला जाएगा. पहले मैच में हार चुकी भारतीय टीम के लिए इस मैच में अपनी साख बचाना बेहद जरूरी है.
भारतीय टीम किसी भी तरह इस मैच को जीतकर सीरीज बराबर करना चाहेगी. पहले मैच में भारतीय टीम से कई गलतियां हुई थी, जिसकी टीम इंडिया इस मैच में सुधारना चाहेगी.
दूसरे मुकाबले में बदलेगी रणनीति
27 फरवरी को चिन्नास्वामी मैदान पर होने वाले दूसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया एक अलग रणनीति के साथ मैदान पर उतरेगी.
पहले मुकाबले में टीम 5 गेंदबाज़ों के साथ उतरी थी लेकिन इस मुकाबले में कोहली गेंदबाज़ी का विकल्प बढ़ा सकते है. ताकि जरुरत पड़ने पर एक अधिक गेंदबाज़ से ओवर्स निकलवा जाए सके. ऐसे में विजय शंकर को कार्तिक की जगह टीम में जगह दी जा सकती है.
बल्लेबाजों पर रहेंगी नज़रें
दूसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लबाज़ों पर सभी की नजरें रहेंगी. खास तौर पर केएल राहुल और रिषभ पंत पर दारोमदार रहेगा.
कोहली पहले ही साफ कर चुके है कि ये दोनों बल्लेबाज़ विश्व कप के तौर पर तैयार किये जा रहे है. ऐसे में पंत और राहुल के लिए हर एक मैच अहम रहने वाला है.
उमेश का बाहर होना तय
पहले टी-20 में टीम की हार का सबसे बड़ा कारण रहे उमेश यादव का टीम से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है. उनकी जगह टीम में सिद्धार्थ कौल को मौका दिया जा सकता है.
बता दें कि उमेश यादव ने पहले टी-20 मुकाबले के आखिरी ओवर में 14 रन देकर मैच मेहमान टीम की झोली में डाल दिया था. जिसके बाद से उमेश को टीम से बाहर करने की मांग की जा रही है.
दूसरे टी-20 के लिए संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, रिषभ पंत, विजय शंकर, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, सिद्धार्थ कौल