CWC 2019: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 34वें मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने एक जबरदस्त छाप छोड़ी और विंडीज के बैटिंग आर्डर को ढेर कर दिया. मात्र 268 के लक्ष्य के आगे विंडीज तास के पत्तों की तरह बिखरती हुई नजर आई.
विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया और यही से इंडियन फैन्स का दिन बनना शुरू हो गया. उम्मीद की जा रही थी इंडियन बैट्समैन स्कोरबोर्ड पर 300-350 का टारगेट टांग देंगे, ऐसा तो नहीं हुआ लेकिन एक सम्मानजनक स्कोर तक टीम पहुचने में सफल रही.
भारत के विस्फोटक ओपनर रोहित शर्मा (18) ने हाथ खोलने शुरू किए ही थे कि उन्हें केमार रोच की गेंद पर कैच आउट करार दिया गया जिस पर अभी विवाद चल रहा है, बहुतों का मानना है कि थर्ड अंपायर ने चटकाया शर्मा का विकेट.
रोहित के साथ में ओपनिंग करने आए केएल राहुल फिर एक बार अपनी सम्मानजनक छोटी पारी को आगे बढ़ाने में नाकामयाब रहे उन्होंने 48 रनों के लिए 64 गेंदों का सेवन किया और विंडीज कप्तान होल्डर के हाथों बोल्ड हो गए.
विजय शंकर (14) भी चौथे नम्बर पर मौका भुनाने में असफल रहे जबकि तीसरे नम्बर पर कप्तान कोहली (72) ने हमेशा की तरह टीम को बखूबी संभाला.
केदार जाधव (7) ने साबित किया इंडिया के लिए मिडिल आर्डर वाकई बड़ी सर दर्दी है. धोनी (56), और हार्दिक (46) ने बहुत ही शानदार बैटिंग की और 268 के स्कोर को हासिल किया. विंडीज के लिए केमार रोच ने 3, शेल्डन कोट्रेल व होल्डर ने 2-2 विकेट लिए.
वेस्टइंडीज की तरफ से सुनील अम्ब्रिस (31), निकोलस पूरन (28), हेटमायर (18) के अलावा कोई खास योगदान नहीं कर पाया और पूरी टीम 34.2 ओवर में पूरी टीम वापस पवेलियन पहुंच गयी.
शमी ने 6.2 ओवर में मात्र 16 रन देकर 4 विकेट झटके, बुम्रराह ने 6 ओवर में मात्र 9 रन दिए जबकि 2 विकेट झटके. 7 ओवर में चहल ने 7 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि हार्दिक-कुलदीप को भी 1-1 विकेट मिला.
ये रहे बड़े रिकार्ड्स
कैप्टेन कोहली ने मात्र 417 अंतराष्ट्रीय मैचों में 20 हजार रन पूरे किए इससे पहले 453 मैचों में यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के लारा के नाम था जबकि सचिन ने यह कीर्तिमान 454 मैचों में किया था.
वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे बढ़िया प्रदर्शन रहा शमी की गेंदबाजी का, 4/16. इससे पहले अमरनाथ (3/12), रवी शास्त्री (3/26), जहीर खान (3/26) थे.
वर्ल्ड कप में यह टीम इंडिया की तीसरी सबसे बड़ी जीत है, इससे पहले 2015 में साउथ अफ्रिका के खिलाफ 257 रनों से , 2015 में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ 143 रनों से भारत जीता था.
