IND vs AUS First T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया पहला टी-20 मैच ऑस्ट्रलिया ने आखिरी गेंद पर जीता. उमेश यादव आखिरी ओवर में 14 रन देकर टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े विलन साबित हुए.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विशाखापत्तनम में खेला गया पहला टी-20 मैच मेहमान टीम ने आखिरी गेंद पर जीत लिया. 127 रन का पीछे करने उतरी ऑस्ट्रलिया की टीम एक समय आसानी से मैच जीतती हुई नजर आ रही थी लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की. हालांकि, मैच का आखिरी ओवर भारत के लिए अनलकी साबित हुआ.
127 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रलिया की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 5 रन पर 2 विकेट खो दिए. इसके बाद मैक्सवेल (56) और शोर्ट (37) ने ऑस्ट्रलिया की जीत पक्की कर दी थी.
ऑस्ट्रलिया को जीत के लिए 56 गेंदों पर 54 रन चाहिये थे. मेहमान टीम के 8 खिलाड़ी अभी बचे थे. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने कमाल दिखाया और मैच को अंतिम ओवरों में ले गए.
बुमराह ने एक बार फिर कमाल किया और बता दिया कि क्यों उन्हें डेथ ओवर्स का बेस्ट गेंदबाज कहा जाता है. बुमराह ने अपने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिए.
आखिरी दो ओवर में ऑस्ट्रलिया को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे. बुमराह ने 19वें ओवर में मात्र 2 रन देकर 2 विकेट लिए और भारत की जीत पक्की कर दी.
आखिरी ओवर में ऑस्ट्रलिया के गेंदबाज कम्मिंस और रिचर्डसन खेल रहे थे. कोहली ने उमेश यादव को गेंद थमाई. सबको यकीन था कि भारत ये मैच जीत जाएगा. लेकिन उमेश के अलग प्लान्स थे. उमेश ने आखिरी ओवर में 14 रन दिए और ऑस्ट्रलिया 3 विकेट से मैच जीत गया.
उमेश यादव को भारत की हार का सबसे बड़ा विलन बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. उन्हें नेशनल विलन घोषित किया जा चुका है.
Turning a lost match upside down – Jasprit Bumrah, Mumbai Indian
Turning a won match upside down – Umesh Yadav, a Royal Challenger true blood
— Elite Alagappan (@IndianMourinho) February 25, 2019
Bumrah and umesh yadav bowling in death over. #INDvAUS pic.twitter.com/J0litTXrk9
— Sonalee (@sonalee_soumya) February 24, 2019
When #Umesh Yadav gives advice to Bumrah how to bowl???? #Bumrah be like…. pic.twitter.com/Xgm3lNWJJo
— #Aditya_Tiwari🔥 (@Memes_Lovr) February 24, 2019
Everyone : We are going to win this match
Umesh yadav :#INDvAUS pic.twitter.com/wil52s2TsR— Chris Cardoz (@ChrisCardoz) February 24, 2019
#INDvAUS
Umesh Yadav after the match. pic.twitter.com/6JYsICIZrp— Amrut Kuमाର Panda (@AmrutKumarPanda) February 24, 2019
Bumrah with Umesh Yadav right now #IndvAus pic.twitter.com/XTMGJ8v9EQ
— The-Lying-Lama (@KyaUkhaadLega) February 24, 2019
Virat Kohli beating up Umesh Yadav in the dressing room#INDvAUS pic.twitter.com/3QhHx4Mlrs
— Sid (@SidKSchrute) February 24, 2019
Umesh yadav in the dressing room: –#INDvAUS pic.twitter.com/P1ghga8NSF
— Dipanshu Anshu (@AnshuDipanshu) February 24, 2019
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी रही. राहुल ने ताबड़तोड़ 50 रन बनाए. एक समय लग रहा था कि भारत 170 रन बना लेगा लेकिन एक बार फिर मिडिल आर्डर लड़खड़ा गया और पूरी टीम मात्र 126 रन ही बना पाई.
