Ind vs Aus 4th ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा वनडे आज मोहाली में खेला जाएगा. वर्ल्ड कप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया आज अपनी प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव कर सकती है.
इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. विश्व कप से पहले भारती टीम के लिए ये आखिरी वनडे सीरीज है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट के पास अब अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का आखिरी मौका होगा.
हालांकि, टीम इंडिया विश्व कप के लिए अपने 12 खिलाड़ियों का चयन लगभग पूरा कर चुकी है लेकिन कुछ खिलाड़ियों पर अभी भी दांव खेला जाना बाकी है. ऐसे में टीम इंडिया चौथे वनडे के लिए अपनी प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव कर सकती है.
केएल राहुल की हो सकती है वापसी
विराट कोहली सीरीज से पहले ही ये साफ कर चुके है कि राहुल विश्व कप के लिए बतौर तीसरे ओपनर उनकी पहली पसंद है. यही वजह थी की उन्हें वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया.
टी-20 में तो राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की लेकिन वनडे सीरीज में उन्हें अभी तक मौका नहीं मिल पाया. ऐसे में खराब फॉर्म से झूझ रहे धवन की जगह राहुल को बाकी बचे दो मैचों में मौका दिया सकता है.
पंत की वापसी तय
धोनी को मोहाली व दिल्ली वनडे से आराम दिया गया है. धौनी की गैरमौजूदगी में पंत का टीम में शामिल होना तय है. राहुल की तरह पंत भी विश्व कप के लिए चयनकर्ताओं की पहली पसंद बने हुए है. पंत के पास भी चौथे वनडे में अपनी दावेदारी मजबूत करने का सुनहरा मौका होगा. अगर पंत अगले दो मैचों में चले तो उनका वर्ल्ड कप का टिकेट पक्का हो जाएगा.
जडेजा को दिखाया जा सकता है बाहर का रास्ता, शमी की जगह मिल सकता है भुवी को मौका
पहले तीन मैचों में जडेजा को मौका मिला है लेकिन वह कुछ ख़ास कमाल नहीं कर सके हैं. ऐसे में ये माना जा रहा है कि चहल को कुलदीप के साथ टीम की स्पिन गेंदबाजी की कमान सौंपी जा सकती है. बता दें कि चहल-कुलदीप के साथ विश्व कप के लिए इंग्लैंड जा रहे है.
तीसरे वनडे में शमी को चोट लग गई थी. ऐसे में उनकी जगह भुवनेश्वर कुमार का खेलना पक्का माना जा रहा है. वैसे आपको बता दें कि अब तक भुवी को इस सीरीज में मौका ही नहीं मिला है.
चौथे वनडे के लिए संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, अंबाती रायडू, रिषभ पंत, केदार जाधव, विजय शंकर, कुलदीप यादव, चुजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार