Ind vs Aus 1st Test: अभ्यास मैच में शतक ठोकने के बाद भी ऋषभ पंत को आराम करना होगा जबकि लंबे समय से फॉर्म में चल रहे केएल राहुल को भी पहले टेस्ट टीम में जगह नहीं मिल पाई है. इस फैसले के साथ ही भारतीय क्रिकेट फैंस थोड़ा हैरान हैं.
रिद्धिमान शाह जो आईपीएल के अंतिम मुकाबलों में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए नजर आए थे, टीम इंडिया के लिए विकेटकीपिंग करते हुए नजर आएंगे. सबसे युवा स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) शायद मयंक अग्रवाल के साथ ओपनिंग करते हुए देखे जाएं.
ऑस्ट्रेलिया दौरे की बात करें तो सबसे पहले टीम इंडिया ने निराशाजनक शुरुवात की थी, लगातार 2 एकदिवसीय मुकाबले हारने के बाद तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने वापसी तो की ही साथ ही टी20 सीरीज अपने नाम की, हालांकि आखिरी मुकाबला टीम इंडिया हार गई थी.
कल 17 दिसंबर से पहला टेस्ट शुरू होने जा रहा है जिसके लिए टीम इंडिया की घोषणा हो चुकी है, केएल राहुल के एब्सेंस ने सभी को हैरान किया है लेकिन घोषित टीम में भी किसी तरह की कमी नजर नहीं आता है. मयंक अग्रवाल के साथ पृथ्वी शॉ ही हैं जो पारी की शुरुवात करेंगे जबकि इसपर लंबे समय से चर्चा हो रही थी.
एडिलेड (Adelaide) में भारतीय समयानुसार पहला टेस्ट मैच 17 दिसंबर से खेला जाएगा जो 21 दिसम्बर तक चलेगा, छुपे रुस्तम हनुमा बिहारी टीम इंडिया के लिए स्ट्रेंग्थ बन सकते हैं, यहां डालिए प्लेयिंग XI पर नजर.
पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के प्लेयिंग XI:
विराट कोहली (C), अजिंक्य रहाणे (VC), रिद्धिमान शाह (WC), हनुमा बिहारी, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, रिद्धिमान शाह, रविचंद्रन आश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.