ICC World Cup 2019: क्रिकेट फैन्स के लिए सबसे बड़ा व रोमांचित करने वाला टूर्नामेंट जल्द ही शुरू होने वाला है, इंडियन क्रिकेट टीम की बात करें तो, वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार यह टीम इंग्लैंड की धरती पर जीत के इरादे से कदम रख चुकी है.
25 मई को इंडिया अपना पहला अभ्यास मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी जबकि दूसरा अभ्यास मैच 28 मई के दिन बांग्लादेश के साथ तय हुआ है. 30 मई को आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC World Cup) 2019 का पहला मुकाबला खेला जाएगा.
पहला जो मुकाबला है वह दो मजबूत टीमों इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच 30 मई को खेला जाएगा. जबकि भारतीय टीम का पहला मुकाबला 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा.
बेसब्री से जिस मुकाबले का इंतजार है, भारत-पाकिस्तान का मैच 16 जून को खेला जाएगा. इससे पहले के तीन मुकाबले क्रमशः दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से खेले जाएंगे.
शुरू के सभी मुकाबले मजबूत टीमों के खिलाफ हैं, ऐसे में टीम इंडिया को अपना शत प्रतिशत देना होगा. इंग्लैंड जाने से पहले टीम इंडिया के कोच व कैप्टेन ने प्रेस कांफ्रेंस की जिसमें उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट जरूर चैलेंजिंग है लेकिन भारतीय प्लेयर्स फॉर्म में हैं.
वाकई इंडियन टीम बैलेंस्ड नजर आ रही है, केदार जाधव की चोट के वजह से उनके खेलने न खेलने को लेकर कई अफवाहें फैली. लेकिन अब वह फिट एंड फाइन हैं और इंग्लैंड पहुँच चुके हैं.
भारतीय टीम के 15 प्लेयर्स सहित कोच व अन्य स्टाफ इंग्लैंड पहुँच चुके हैं, देखें तस्वीरें:
The Men in Blue – @cricketworldcup #TeamIndia #CWC19 pic.twitter.com/n8YzmXawej
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) May 23, 2019
Touchdown UK! pic.twitter.com/wnhtLalg8V
— Virat Kohli (@imVkohli) May 22, 2019
रवाना होने से पहले की तस्वीरें:
Jet set to go ✈✈#CWC19 #TeamIndia pic.twitter.com/k4V9UC0Zao
— BCCI (@BCCI) May 21, 2019
Jet set World Cup ✈️ 🏟 😁 pic.twitter.com/K6FNvxxmbs
— Rohit Sharma (@ImRo45) May 21, 2019
Mumbai: Indian Cricket team departs for ICC Cricket World Cup 2019, being held in England and Wales from May 30 to July 14. pic.twitter.com/ovcbtnoOVc
— ANI (@ANI) May 21, 2019
Off to England ✈️🇮🇳 🏆 pic.twitter.com/6558L313TT
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) May 21, 2019
ये है वर्ल्ड कप 2019 के लिए इंडियन टीम:
विराट कोहली (C), रोहित शर्मा (VC), शिखर धवन, केएल राहुल, विजय शंकर, धोनी (WK), केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी