ICC T20 World Cup 2020: 8 टीमों को मिली टूर्नामेंट की टिकेट. इन दो बड़ी टीमों को जगह बनाने के लिए क्वालीफायर राउंड से गुजरना होगा.
2020 में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए आईसीसी ने 8 टीमों को सीधे सुपर-12 में जगह दे दी गई है. वहीं 8 टीमों के बीच टी-20 विश्व 2020 का क्वालीफायर राउंड खेला जाएगा. इनमें से चार टीमें सुपर-12 में जगह बनाएंगी. इन 8 टीमों में से दो टीमें बांग्लादेश और श्रीलंका हैं, जबकि अन्य 6 टीमें अगले साल वर्ल्ड कप क्वालीफायर के बाद चुनी जाएंगी.
इस साल के अंत की टी-20 रैंकिंग को देखते हुए पाकिस्तान, भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान को सीधा सुपर-12 में शामिल किया गया है. वहीँ श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम सुपर-12 में जगह नहीं बना पाई. यह टी20 विश्व कप 2020में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक खेला जाएगा. इसके क्वालीफायर मुकाबले इसी साल आयोजित किए जाएंगे.
श्रीलंका के क्वालीफाई न होने से मलिंगा नाखुश
श्रीलंका के कप्तान लसिथ मलिंगा टूर्नामेंट के फॉर्मेट से निराशा हैं. उन्होंने कहा कि 2014 की विजेता टीम सुपर-12 में जगह बनाने में नाकाम रही. हालांकि, मलिंगा को टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है. मलिंगा ने कहा, “यह थोड़ा निराशाजनक है कि हम सुपर 12 में सीधे जगह नहीं बना पाए लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि हम टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.”
8वां टी-20 वर्ल्ड कप
2020 में होने वाला ये टूर्नामेंट 8वां टी-20 वर्ल्ड कप होगा. पहली बार यह टूर्नामेंट 2007 में दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था. भारत ने पाकिस्तान को हराकर यह टूर्नामेंट जीता था. साल 2009 में पाकिस्तान और साल 2010 में इंग्लैंड ने खिताब जीता. श्रीलंका की टीम ने 2014 में ये खिताब जीता था.