ICC T20 Rankings: आईसीसी द्वारा जारी ताजा टी-20 रैंकिंग में भारत के लोकेश राहुल और धोनी को जबरदस्त फायदा हुआ है. आइये ताजा टी-20 रैंकिंग पर एक नजर डालते हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में 2 मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई. इस सीरीज को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2-0 से अपने नाम किया. इस सीरीज के बाद आईसीसी ने टी-20 रैंकिंग में भी अपडेट किया है.
2-0 से सीरीज जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड को पीछे छोड़कर तीसरे स्थान पर पंहुच गई है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिर्फ दो अंकों का अंतर है.
बता दें कि सीरीज गंवाने के बावजूद भारतीय टीम दूसरे स्थान पर कायम है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में वापसी करने वाले केएल राहुल को भी रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है.
राहुल को चार स्थान का फायदा हुआ और वह 726 रेटिंग अंकों के साथ छठे पायदान पर पहुंच गए है. राहुल के अलावा कोहली भी दो स्थान के फायदे के साथ 17वें स्थान पर पंहुच गए है.
दूसरे टी-20 में शतकीय पारी खेलने वाले ग्लेन मैक्सवेल को 2 स्थान का फायदा हुआ है और वह तीसरे स्थान पर आ गए है. जबकि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी सात स्थान की उछाल के साथ 56वें पायदान पर पहुंच गए है.
बल्लेबाजों की रैंकिंग में पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम पहले स्थान पर बने हुए है.
दूसरी तरफ अगर गेंदबाजों की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज न खेलने की वजह से कुलदीप यादव को 2 स्थान का नुकसान हुआ है. कुलदीप अब चौथे नंबर पर आ गए है.
इसके अलावा जसप्रीत बुमराह 12 स्थान की लम्बी छलांग के साथ 15वें नंबर पर आ गए है. क्रुनाल पांड्या को भी 18 स्थान का बड़ा फायदा हुआ हैं और वह 43वें पायदान पर आ गए है.
टॉप 10 बल्लेबाजों की सूची
1. बाबर आजम 885
2. कॉलिन मुनरो 825
3. ग्लेन मैक्सवेल 815
4. एरोन फिंच 782
5. एविन लुईस 751
6. लोकेश राहुल 726
7. हजरतउल्लाह 718
8. डीआर्सी शार्ट 715
9. फखर जमान 700
10. एलेक्स हेल्स 697
टॉप 10 गेंदबाजों की सूची
1. राशिद खान 780
2. शादाब खान 720
3. इमाद वसीम 705
4. कुलदीप यादव 699
5. आदिल रशिद 676
6. एडम जम्पा 672
7. शाकिब अल हसन658
8. ईश सोढी 657
9. फहीम अशरफ 655
10. मिचेल सेंटनर 638
टीम रैंकिंग
1. पाकिस्तान 135
2. इंडिया 122 (-2)
3. ऑस्ट्रेलिया 120 (+2)
4. दक्षिण अफ्रीका 118
5. इंग्लैंड 118
6. न्यूजीलैंड 116
7. वेस्टइंडीज 101
8. अफ़ग़ानिस्तान 93
9. श्रीलंका 86
10. बांग्लादेश 77