Hardik Pandya Viral Song Kolaveri D: हार्दिक पांड्या ने गाया सुपरस्टार धनुष का मशहूर गाना कोलावेरी डी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई विडियो:
इंडियन क्रिकेट टीम के हरफनमौला तेज तर्रार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या आजकल फ्रेंड्स और फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. अपने यूनिक स्टाइल और मस्ती वाली विडियोज के लिए वह अक्सर सुर्खियों में रहते हैं.
इस बार उन्होंने सुपरस्टार धनुष का मशहूर गाना व्हाई दिस कोलावेरी डी गाकर इन्स्टा स्टोरी में डाला था जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. आपको बता दें 2011 में जब यह गाना रिलीज बनाया गया था तो चुटकियों में वायरल हो गया था.
कोलावेरी डी साधारण लिरिक्स के बावजूद इसके यूनिक म्यूजिक के लिए बहुत फेमस हो गया था, 8 साल पुराने इस गाने की धुन आज भी लोगों की जुबान पर आ जाती है. अब टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस गाने को गाते हुए नजर आए.
सुपरस्टार रजनीकांत के दामाद और मशहूर एक्टर धनुष के इस गाने को हार्दिक के साथ बड़े भाई क्रुणाल पांड्या भी गाते हुए नजर आ रहे हैं. वेस्टइंडीज के दौरे पर न जाकर वह हॉलिडेज का आंनंद ले रहे हैं.
हार्दिक-क्रुणाल की बॉन्डिंग देखने लायक होती हैं, दोनों लगभग हमउम्र भाई मस्ती मजाक के मूड में रहते हैं. इस बार वह हाउस पार्टी में हैं, माइक पर कोलावेरी डी गाते हुए नजर आ रहे हैं.
टीम इंडिया के स्टार प्लेयर हार्दिक पांड्या और क्रिकेटर बड़े भाई क्रुणाल पांड्या घर पर ही महफिल जमाए बैठे हैं, फोन पर लिरिक्स देखकर वह दोनों रिलैक्स होकर इस गाने को गा रहे हैं, सोफे पर बैठकर दोनों भाई ब्रोदरहुड गोल्स दे रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/B0-dskPhhwf/?utm_source=ig_web_copy_link