Dhoni Flexibility: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर अपनी फिटनेस और फ्लेक्सिबिलिटी से क्रिकेट फैन्स का दिल जीत लिया है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर अपने पुराने रंग में दिखे. धोनी ने 23 गेंदों में 40 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. अपनी इस पारी में धोनी ने 6 छक्के और 3 चौके लगाए.
धोनी की इस पारी की मदद से भारत ने अपनी पारी में 190 रन बनाए. धोनी की ये पारी काम नहीं आई क्योंकि मैक्सवेल के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच आसानी से जीत लिया.
38 साल के धोनी ने इस मैच में एक बार फिर अपनी फिटनेस और फ्लेक्सिबिलिटी दिखाई. मैच के दौरान धोनी का एक विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस विडियो में दिखाया गया है कि धोनी ने स्टंपिंग से बचने के लिए 2.14 स्ट्रेच किया.
ये मैच के 12वें ओवर की बात है. ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जम्पा की एक शानदार गेंद पर धोनी चकमा खा गए और विकेट के काफी आगे आ गए. ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर पीटर हैंड्सकॉम्ब ने फुर्ती दिखाते हुए गिल्लियां बिखेर दीं.
हैंड्सकॉम्ब तब अहिरान रह गए जब उन्होंने देखा कि धोनी ने फुल स्ट्रेच करते हुए अपना पिछला पैर लाइन के क्रीज के अंदर कर लिया. BCCI ने अपने ऑफिशीयल ट्विटर हैंडल से धोनी के इस कारनामे का विडियो शेयर करते हुए उनकी तारीफ़ की है. BCCI ने बताया कि ये स्ट्रेच 2.14 मीटर की थी.
धोनी की जबरदस्त फ्लेक्सिबिलिटी विडियो देखें.
How's that for a stretch from @msdhoni 😮😮
📹📹https://t.co/9hYmrJBmii #INDvAUS pic.twitter.com/MXvXIvov0G
— BCCI (@BCCI) February 27, 2019
बहरहाल, धोनी की फिटनेस और फ्लेक्सिबिलिटी को देखकर एक बार फिर क्रिकेट फैन्स उनके मुरीद हो गए हैं. फैन्स ट्विटर पर उनकी तारीफ़ कर रहे हैं. कोई उन्हें मिस्टर इलास्टिक कह रहा है. तो कोई उनके क्रिटिक्स को लताड़ रहा है.
Dhoni giving stress to 'critics' with that stretch! 😍 #INDvAUS
— MEGHA (@iMegha05) February 27, 2019
Mr. Elastic😎😎
— மகிழன்🥰 (@Its_MAGIZHAN) February 27, 2019
https://twitter.com/Anupam183/status/1100777536668266497
https://twitter.com/Mahi07743969/status/1100780295412887552
Dhoni is the Best in the world…
— Sandeep Kumar Kori (@sandeepkori2000) February 27, 2019
आपको बता दें धोनी इससे पहले भी कई बार अपनी तेजी और फुर्ती दिखा चुके हैं. स्टंप्स के पीछे उनकी तेजी का कोई इस समय वर्ल्ड क्रिकेट में कोई मुकाबला नहीं है.