CSK without Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम के साथ आईपीएल फ्रैंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के भी अहम सदस्य माने जाते है. अगर आज चेन्नई की टीम आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम है तो उसमें इस खिलाड़ी का सबसे बड़ा योगदान रहा है.
ऐसे बहुत ही कम मौके आते है जब धोनी को किसी मैच से आराम दिया जाए. लेकिन बुधवार को हैदराबाद के खिलाफ खेले गए आईपीएल 12 के 32वें मुकाबले में धोनी को पीठ के दर्द की वजह से आराम दिया गया.
धोनी की जगह इस मुकाबले में सुरेश रैना ने कप्तानी संभाली थी. नतीजा ये हुआ कि चेन्नई को ये मुकाबला 6 विकेट से गवाना पड़ा
9 साल बाद धोनी ने मिस किया कोई मैच
2010 के बाद ऐसा पहली बार है जब सुपर किंग्स ने धोनी की कप्तानी के बजाय किसी और की कप्तानी में आईपीएल का मुकाबला खेला. पिछले 9 सालों में ये पहला मौका जबकि कुल चौथा मौका था जब धोनी ने चेन्नई के लिए मुकाबला ना खेला हो.
इससे पहले धोनी 19 मार्च 2010 को दिल्ली के खिलाफ, 21 मार्च 2010 को पंजाब के खिलाफ और 23 मार्च 2010 को बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए आईपीएल मुकाबले में टीम में शामिल नहीं रहे थे.
3 मार्च 2010 के बाद से अब तक हुए 105 मैच में धोनी ने सीएसके के लिए खेलते हुए कप्तानी की है.
धोनी ने बिना सीएसके ने गवाया हर मैच
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए धोनी की अहमीयत कितनी है ये शायद चेन्नई की टीम ही अच्छी तरह से जानती है. धोनी के बिना चेन्नई ने जो मुकाबला खेला, उसे हर मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.
19 मार्च 2004 को दिल्ली की टीम ने धोनी की गैरमौजूदगी का फायदा उठाते हुए चेन्नई के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. इसके बाद 21 मार्च 2010 को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ चेन्नई सुपर ओवर में हारा था.
धोनी के बिना चेन्नई ने 23 मार्च को मुकाबला खेला जिसमें उन्हें बैंगलोर की टीम ने 36 रनों से हराया. 2010 के बाद अब हैदराबाद ने धोनी के टीम में नो हाने के चलते चेन्नई को 6 विकेट से मात दी.