Cricketers who married anchor: इन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर्स ने की है खूबसूरत एंकर्स से शादी

Cricketers who married anchors: क्रिकेटर्स न सिर्फ अपने प्रदर्शन को लेकर बल्कि निजी जिंदगी के किस्सों के लिए भी चर्चा में रहते हैं, मॉडल व एक्ट्रेस के साथ अफेयर का किस्सा तो पहले से चलता आ रहा है लेकिन जबसे स्पोर्ट्स में फिमेल एंकर्स की गिनती बढ़ी है, उनके खूबसूरत अंदाज पर भी क्रिकेटर्स फिदा होने लगे हैं.
इंडिया ही नहीं बाहर देश के खिलाड़ियों का भी चर्चित मॉडल, एक्ट्रेस व एंकर से अफेयर आम रहा है. इंडिया के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद इस लिस्ट में हाल ही में जुड़े हैं, इंडिया की बात करें तो इससे पहले स्टुअर्ट बिन्नी व मशहूर स्पोर्ट्स एंकर मयंती लंगर की जोड़ी सुर्खियों में छा चुकी है.
ये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर्स हारे हैं स्पोर्ट्स एंकर पर दिल:
1- शेन वॉटसन और ली फरलोंग

शेन वॉटसन व पत्नी ली फरलोंग
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर व बैटिंग ऑलराउंडर शेन वॉटसन (Shane Watson), ऑस्ट्रेलिया के ही स्पोर्ट्स प्रेजेंटर ली फरलोंग (Lee Furlong) से इश्क लड़ा बैठे थे, साल 2010 में दोनों की शादी हुई थी, उनके दो बच्चे भी हैं.
2- मार्टिन गुप्टिल और लॉरा मैकगोल्डरिक

मार्टिन गुप्टिल व पत्नी लॉरा
न्यूजीलैंड के ओपनिंग बैट्समैन मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) भी अपने ही देश के स्टार स्पोर्ट्स एंकर हो दिल दे बैठे थे, लॉरा मैकगोल्डरिक (Laura McGoldrick) स्पोर्ट्स एंकरिंग से पहले रेडियो होस्ट भी कर चुकी हैं, दोनों की शादी साल 2014 में हुई थी.
3- शॉन मार्श और रेबेका ओ डोनोवन

शॉन मार्श व पत्नी रेबेका
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज रहे शॉन मार्श (Shaun Marsh) ने साल 2015 में पूर्व मिस यूनिवर्स रेबेका ओ डोनोवन (Rebecca O’Donovan) से शादी की, रेबेका चैनल सेवन से स्पोर्ट्स प्रेजेंटर के तौर पर काम कर चुकी हैं.
4- मोर्ने मोर्केल और रोज केली

मोर्ने मोर्केल व पत्नी रोज केली
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल (Morne Morkel) ने चैनल 9 के स्पोर्ट्स न्यूज एंकर रोज केली (Roz Kelly) को पहले लम्बे समय तक डेट किया, 2015 में दोनों की शादी हो गई थी.
5- स्टुअर्ट बिन्नी और मयंती लंगर

स्टुअर्ट बिन्नी व पत्नी मयंती
दिग्गज भारतीय क्रिकेटर रोजर बिन्नी के बेटे स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) और स्टार स्पोर्ट्स की मशहूर एंकर मयंती लंगर (Mayanti Langer) ने साल 2012 में शादी की थी, सितम्बर 2020 में मयंती ने बेटे को जन्म दिया. मयंती अपनी खूबसूरती व फिटनेस के लिए खासा फेमस हैं.
