IPL 2021 Auction: साउथ अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस मॉरिस बने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर, उन्होंने भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (16 करोड़) का रिकॉर्ड तोड़ कर बनाया कीर्तिमान, वहीं आज आईपीएल 2021 ऑक्शन का दिन रोमांच भरा रहा.
आईपीएल ऑक्शन 2021 क्रिस मॉरिस (Chris Morris) के नाम रहा, राजस्थान रॉयल्स ने इस खिलाड़ी के लिए 16.25 करोड़ खर्च कर डाले, सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस का रिएक्शन देखने लायक है, ऑक्शन के टॉप 2 प्लेयर्स क्रिस मॉरिस (16.25 करोड़) व ग्लेन मैक्सवेल (14.25) के आसपास भी कोई खिलाड़ी नहीं है.
इनके अलावा इंग्लैंड के मोईन अली (7 करोड़), इंडिया के शिवम दुबे (4.40 करोड़), बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (3.20 करोड़) टॉप प्लेयर्स में रहे. वहीं इस साल मैक्सवेल विराट कोहली की कप्तानी में खेलते हुए नजर आयेंगे, विराट, एबी व मैक्सवेल का गेम इस टीम को खास मुकाम दिला सकता है.
क्रिकेट फैंस महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के ऑक्शन को लेकर भी उम्मीद लगा रहे थे, नाम नहीं सुनाई आया तो सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग जरुर स्टार्ट हो गई, वहीं 32 वर्षीय इंडियन क्रिकेटर सचिन बेबी (Sachin Baby) को आरसीबी ने 20 लाख में खरीदा, तो कुछ लोगों ने इसे लेकर भी अर्जुन तेंदुलकर से कनेक्ट कर डाला और मीम बनने लगे.
वहीं सचिन बेबी के साथ रजत पाटीदार को भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 लाख रुपए में खरीदा है. वहीं 25 वर्षीय शाहरुख खान नाम के प्लेयर को किंग्स इलेवन पंजाब ने 5.25 करोड़ में खरीदा है, वह तमिलनाडु से हैं, ऑक्शन के बाद चर्चा में हैं, उनका पहला आईपीएल है. सोशल मीडिया पर आईपीएल 2021 को लेकर उत्साह चरम पर है.
Auctioneer: "Ladies & Gentlemen, Arjun Tendulkar at base price for 20L, Anyone?"
*silence*
"Anyone?? Guys??"
*silence*
"No interest. Unso…"
Voice from the back: "20 LAKHS"
*Everybody turns around*
KARAN JOHAR
— Gabbbar (@GabbbarSingh) February 18, 2021
If Arjun Tendulkar is purchased by any franchise other than Mumbai Indians in today's auction I'll quit twitter.#IPLAuction2021
— Tejusurya 2.0 (@Tejusurya_) February 18, 2021
https://twitter.com/DhasuMulgi/status/1362366276446740482
Big question #IPLAuction2021
Arjun Tendulkar and srishant pic.twitter.com/pJ2QyFETJ7
— merryrai (@merryrai4u) February 18, 2021