जिन उम्मीदवारों ने हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में भाग लिया था, वे अब अपना परिणाम हिमाचल प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) की अधिकारिक वेबसाइट पर चैक कर सकते हैं.
अधिकारिक वेबसाइट पर टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (टीईटी), टीजीटी (मेडिकल), टीजीटी (नॉन मेडिकल), एलटी, शास्त्री, उर्दू, पंजाबी, टीईटी जेबीटी परीक्षाओं के परिणाम बारी बारी जारी हो रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश सबओर्डीनेट सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड (HPSSSB) ने 16 जुलाई से 6 अगस्त 2018 तक हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन कराये थे.
हर साल यह परीक्षा कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के छात्रों व कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के छात्रों को पढाने वाले शिक्षकों के चयन हेतु आयोजित करायी जाती है जिसमे हजारों आवेदन सबमिट होते हैं.
29 अगस्त को एडमिट कार्ड जारी हुए थे जिसके तुरंत बाद 2 सितम्बर से 9 सितम्बर तक परीक्षाएं चली. जेबीटी, शास्त्री टीईटी 2 सितम्बर को आयोजित की गयी फिर टीजीटी (नॉन मेडिकल), भाषा टीईटी 3 सितम्बर को, टीजीटी (आर्ट्स) टीईटी 8 सितम्बर, टीजीटी (मेडिकल) भी 8 सितम्बर और अंत में पंजाबी टीईटी और उर्दू टीईटी 9 सितम्बर को आयोजित की गयी.
इन सभी परीक्षाओं के के परिणाम हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर प्राप्त किये जा सकते हैं, नीचे दिए गये आसान से कदमों को को फॉलो करो और अपना परिणाम जानो.
हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम ऐसे चैक करें
1- सबसे पहले hpbose.org पर विजिट करें
2- ताजा नोटिफिकेशन पर नजर मारेंगे तो हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम वाला लिंक शो होगा
3- उपरोक्त लिंक पर क्लिक करें रिजल्ट पेज खुलता है जहाँ रोल नंबर और आवेदन संख्या पूछी जा रही है, डिटेल एंटर करें और सर्च बटन क्लिक करें.
4- स्क्रीन पर आपका रिजल्ट शो होगा, इसका प्रिंटआउट निकाल कर रख लें.
परिणाम घोषित होते ही वेबसाइट पर हैवी ट्रैफिक की वजह से दिक्कत हो सकती है, अतः तरी करते रहे और अपना परिणाम चैक कर लें.
