Surya Grahan 2020: इस सूर्य ग्रहण का सूतक काल 20 जून 2020 की रात्रि 9 बजकर 20 मिनट रात्री से प्रारम्भ हो जाएगा. ग्रहण मृगशिरा तथा आद्रा नक्षत्र मे घटित होगा, साथ ही गण्ड तथा वृद्धि योग मे ग्रहण घटित होगा.
21 जून 2020
भारत मे दृश्य सूर्य ग्रहण.
यहा सूर्य ग्रहण 21 जून 2020 की प्रातः से दोपहर तक सम्पूर्ण भारत में खंडग्रास रुप में दिखाई देगा.
ग्रहण का सूतक 20 जून 2020 को 9:20 रात्रि से प्रारम्भ हो जाएगा.
ग्रहण प्रारम्भ 9:15 प्रातः
ग्रहण स्पर्श – 10:21 प्रातः
ग्रहण का मध्य – 12 :15 दोपहर.
टंकण समाप्त – 1 :45 दोपहर
ग्रहण समाप्त – 2:35 दोपहर.
सूर्य ग्रहण मिथुन राशि के साथ गण्ड तथा वृद्धि योग मे होने से ज्योतिषी फलादेश
.
मिथुन राशि के साथ गण्ड तथा वृद्धि योग मे सूर्य ग्रहण पड़ने से प्रधान नेता, पाकिस्तान, मुस्लिम देशों तथा केन्द्रीय सत्ता के लिए कठिन समय रहेगा, बड़े बड़े शक्तिशाली देशों में विवाद के साथ तनाव पूर्ण स्थिति पैदा होगी, जिसके चलते देश की सीमाओं मे तनाव के साथ उथल पुथल देखने को मिलेगी.
कहीं अल्प वर्षा, राज्य परिवर्तन तथा प्राकृतिक प्रकोप से व्यापक ज़न धन की हानि होगी, सूर्य ग्रहण के 6 माह तक अकालजन की प्रस्तुतियां बनती रहेगी, साथ साथ जो नक्षत्र विद्यमान होगा उससे जुड़े वास्तुओ पर अधिक महंगी होगी, वस्त्रों, फल, पुष्पों का व्यपार, धार्मिक कार्य से जुड़े लोग, परस्त्रियों के प्रति स्नेह रखने वाले लोग, मदिरा का सेवन वा व्यपार करने वाले को व्यवसायिक हानि के साथ शाररिक पीड़ा से भी गुजरना पड़ेगा, शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए यहा ग्रहण पीड़ा वा कष्ट भरा रहेगा.
सूर्य ग्रहण 21 जून 2020 को ग्रह नक्षत्र के अनुसार ग्रहण का द्वादश राशियों पर शुभ और अशुभ प्रभाव जरुर जानें.