मेष राशि: मेष राशि का फलादेश आज आप उच्च पद के लोगों को प्रभावित कर सकेंगे, राहु के कारण अनावश्यक खर्चे हो सकते है कार्य क्षेत्र में नये अवसर मिलेंगे स्वास्थ्य के लिए ग्रह अच्छे हैं. नौकरी करने वालों के लिए प्रमोशन व धन के अच्छे योग बन रहे हैं, जीवन साथी के साथ अच्छे संबंध बना कर रखें.
वृष राशि: आज आपका दिन खास दिन साबित होने वाला है. संतान की बातों से प्रभावित होंगे, अनुभव का लाभ होगा. मित्रों से मेल जोल बढ़ेगा, अधिकारी वर्गो के लिए खास समय साबित होगा.
मिथुन राशि: राहु आपकी राशि मे उच्च का होने के कारण महत्वपूर्ण कार्यो में गति आएगी. आय के साधनो में बढ़ोतरी संभव हैं, नौकरी में सफलता मिलेगी.
कर्क राशि: आज आपके काम काज में दो तरह की विचारधारा से निर्णय लेने में परेशानी मोल ले सकते है. सहयोगी से सहयोग मे कमी आएगी, मानसिक पीड़ा रहेगी, महत्व पूर्ण दस्तावेज संभाल के रखें.
सिंह राशि: आज आप जीवन में तनाव व परेशानी से गुजर सकते है, जमीन जायदाद के कार्यो मे रुचि बढ़ेगी, किंतु भागदौड़ की अधिकता से लघु यात्रा संभव होगी, कानूनी कार्यों में जल्द बाजी से बचे, मित्रो से अच्छा सहयोग मिलेगा.
कन्या राशि: आज आपको व्यापार और नौकरी से धन के अवसर मिलेंगे, नए संबंध बनने के योग बनेंगे, छोटी यात्रा सुखद रहेगी, राहु के कारण आपके कार्यो को गति मिलेगी, जीवन साथी या प्रेम का सहयोग मिलेगा.
तुला राशि: आज आपकी ज्ञान वर्धक चीजों मे रुचि बढ़ेगी, शत्रु पक्ष से सफलता मिलेगी वा कार्यों मे आर्थिक लाभ के योग है, माता पिता का पूर्ण सहयोग मिलेगा, जीवन साथी से तालमेल बना कर चले.
वृश्चिक राशि: स्वास्थ्य संबंधी के लिए आज गृह कुछ खास नहीं रहेंगे, आपके साथ कोई अप्रिय घटना होने के योग भी बने हुए हैं, मित्रो का सहयोग मिलेगा, शिक्षा के क्षेत्र के लिए ग्रह उत्तम हैं.
धनु राशि: स्वास्थ्य के लिए ग्रह उत्तम रहेंगे, नयी ऊर्जा का संचार होगा, आत्म विश्वास अच्छा रहेगा, सगे सम्बन्धियों से लाभ प्राप्त होगा, बड़ो का आशीर्वाद लेना आपके लिए शुभ होगा, अपने विचार को काबू मे रखें.
मकर राशि: परिवार मे किसी सदस्य के स्वास्थ के कारण मानसिक परेशानी बडे़गी, आज आपको संगीत में ध्यान रखने की जरूरत है, आर्थिक क्षेत्र में रुकावट के योग हैं.
कुंभ राशि: आज आपकी राशि मे चंद्रमा होने के कारण आज के दिन जो भी कार्य का निर्माण करेंगे उसमें सफलता मिलेगी, राहु के कारण परिवार मे किसी के कारण परेशानी खड़ी होगी, स्वास्थ्य मे सचेत रहने की आवश्यकता है.
मीन राशि: नौकरी करने वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा, परिवार मे खुशनुमा माहौल रहेगा, संतान का सहयोग मिलेगा, अपने स्वभाव पर काबू रखने की जरूरत है.