मेष राशि: आज आपका कुछ नए लोगों से परिचय होगा, आर्थिक तौर पर चलते जरूरी चीज लेना आसान होगा, आप जिन पर सबसे ज़्यादा भरोशा करते हो आपको निराश कर सकते हैं, खर्चों की अधिकता रहेगी, भाग्य का साथ मिलेगा.
वृष राशि: आज आपको मुनाफे सट्टेबाजी के जरिए आर्थिक हालात सुधरेंगे, जीवन साथी के साथ कहीं घूमने जा सकते है, सत्ता वा अधिकारी का सहयोग मिलेगा, बाद विवाद के कारण कोर्ट कचेरी का सामना करना पड़ सकता है आप आज शुक्र की पूजा करें.
मिथुन राशि: आज मानसिक तनाव अधिक रहेगा, परिवार से सहयोग मिलेगा, खर्चों की अधिकता रहेगी, आया हुआ पैसा हाथ से जा सकता है, आप केतु का उपाय करें.
कर्क राशि: आज आपको चौकन्ने रहने की आवश्यकता है, तनाव और चिंता मे इजाफा होगा, आपके विरोधी आप पर हावी हो सकते हैं, धन के अच्छे योग बनेगें. चन्द्र की पूजा करें आज आप भगवान शिव को दूध चढ़ाएँ.
सिंह राशि: आज अपको सामाजिक मेल जोल रहेगा, पुराने किये हुए निवेश से आय मे बढ़ोतरी आएगी, जीवन साथी का सहयोग मिलेगा, आर्थिक लाभ होगा, अतीत के दोस्त से मुलाकात हो सकती है.
कन्या राशि: आज आपको मतभेद के चलते व्यक्तिगत सम्बन्धों में दरार आ सकती है, केतु आपके भाग्य को क्षीण कर सकता है, कार्य क्षेत्र में नये अवसर के योग बनेंगे, व्यापार सामान्य रहेगा. आप काले तिल को पानी मे बहायें.
तुला राशि: आज आप नयी निवेश योजनाओं की तरफ आकर्षित होंगे, अपने ऊपर किसी प्रकार की ज़िम्मेदारी से बचें, सामाजिक लाभ मिलेगा, मित्रो के साथ यात्रा कर सकते है,
खर्चों पर नियंत्रण रखें. आज आप अपने इष्टदेव की साधना करें फल मिलेगा.
वृश्चिक राशि: आज आपको प्राप्त हुआ धन उम्मीद से कम होगा, सामाजिक कार्य मे व्यस्तता रहेगी, कठोर स्वभाव के चलते संबंध बिगड़ सकते है, आय के साधन बनेंगे
शनि की पूजा करें.
धनु राशि: आज स्वास्थ्य अचानक खराब हो सकता है, खर्च अधिक होगा, जीवन साथी के साथ अनबन हो सकती है, जमीन भूमि से लाभ हो सकता है. आज आप शनिदेव की पूजा करें. लाभकारी फल मिलेगा.
मकर राशि: काम का दबाव अधिक रहेगा, होशियारी से निवेश करें, आर्थिक योग उत्तम है, पैसा उधार सोच समजकर दें नहीं तो पैसा डूब सकता है, ससुराल पक्ष से लाभ होगा.
कुंभ राशि: आज अपको संतान पक्ष से लाभ मिलेगा, भूमि भवन के योग बनेंगे, जीवन साथी के साथ अच्छे संबंध बनेंगे, व्यापार क्षेत्र मे नये अवसर प्राप्त होंगे गरीब को चावल का दान करें.
मीन राशि: आज आपका दिन अनुकूल परिणाम देगा, नए योजनाए बनेगी, आर्थिक लाभ होगा, अचानक पेट संबंधी समस्या हो सकती है, शत्रु हावी हो सकते हैं, केले की पूजा करें.