मेष राशि
ग्रह नक्षत्रों के अनुसार मेष राशि के जातकों के लिए आज का दौड़ा भागी वाला रहेगा, कार्य क्षेत्र में काम की अधिकता रहेगी, साथ में दूसरों को प्रभावित करने के लिए अनावश्यक खर्चे हो सकते हैं, धन भाग्य का मिला जुला फल प्राप्त होगा, परिवार के सदस्यों का उम्मीदों के अनुसार साथ नहीं मिलेगा, साथ में पारिवारिक जनों के साथ लंबी यात्रा हो सकती है, व्यावसायिक क्षेत्र में आज तेजी देखने को मिल सकती है, वैवाहिक जीवन में छोटे मोटे तौर पर विवाद रह सकते हैं, प्रेम संबंध सम्मानपूर्वक रहेगा.
उपाय: पीपल के वृक्ष पर घी का दीपक जलाएं.
वृषभ राशि
व्यक्तिगत कारणों के चलते मानसिक तौर पर परेशान रह सकते है, साथ में पिता के साथ भूमि संबंधीत मामलों के चलते विवाद हो सकते है, आर्थिक तोर पर आज ग्रह नक्षत्र उतम कारक योग बनाते हैं, कार्य क्षेत्र एवं नौकरी में समान्य रहेंगे, व्यावसायिक क्षेत्र में निराश रह सकते हैं, वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा, प्रेम संबंध छोटे मोटे विवाद हो सकते हैं.
उपाय: दुर्गा माता को अनार चढ़ाएं.
मिथुन राशि
आज का दिन मिला-जुला रहेगा, स्वास्थ्य मे सुधार होगा,आर्थिक तोर पर आज परेशानी कारक योग बनते हैं, यार दोस्त या साझेदारी जैसे काम में विवाद के चलते परेशानी मे रह सकते हैं, व्यवसाय क्षेत्र में तेजी रहेगी, नौकरी के क्षेत्र में उन्नति के साथ स्थान परिवर्तन के योग बनते हैं, वैवाहिक जीवन तनावपूर्ण रह सकता है, प्रेम संबंध समान्य कारक रहेंगे.
उपाय: पीपल के वृक्ष पर दूध चढ़ाएं.
कर्क राशि
आज स्वास्थ्य अछा रहेगा, घर परिवार का सहयोग प्राप्त होगा, आज आर्थिक तोर पर किसी की मदद कर सकते हैं, कार्य नोकरी के क्षेत्र में व्यस्त दिनचर्या के चलते जीवन साथी को समय ना देने में परेशान रह सकते हैं,जिसके चलते विवाद हो सकते हैं, धन भाग्य का अच्छा साथ रहेगा, व्यवसाय क्षेत्र में निराश रह सकते हैं, प्रेम संबंध में तनाव रह सकता है, वैवाहिक जीवन मैं परेशानी कारक योग बनते हैं.
उपाय: शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाने से प्रेम संबंध अछे रहेंगे.
सिंह राशि
आज स्वास्थ्य के प्रति खाने पीने में सावधानी रखें, कार्य क्षेत्र में क्रोध के चलते आपको परेशानी मे डाल सकते, किसी भी प्रकार से आज आर्थिक तोर पर नुकसान हो सकता है, साथ में घर परिवार और सामाजिक तोर पर आज ख़ुशनुमा रह सकते हैं, व्यवसाय में तनावपूर्ण स्थिति रह सकती है, प्रेम संबंध में निराशा प्राप्त हो सकती है, वैवाहिक जीवन तनावपूर्ण रह सकता है.
उपाय: बहते पानी में गुंथा आता बहाएं.
कन्या राशि
आज स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, निजी जीवन में संतुलन बनेगा, पारिवारिक जनों का सहयोग प्राप्त होगा, आर्थिक तोर पर अचानक धन लाभ के चलते मानसिक रूप से खुश रहेंगे, साथ में महसूस करेंगे कि जीवन के ज़रूरी पल गवां दिए, जिसके चलते अकेलापन महसूस कर सकते हैं, नौकरी के क्षेत्र उन्नति कारक योग बनते हैं, यार दोस्त के सहयोग से व्यवसाय क्षेत्र में अछा लाभ प्राप्त होगा, , पारिवारिक तौर आज का दिन ख़ुशनुमा रहेगा, प्रेम संबंध मधुर बनेंगे.
उपाय: ऊनी वस्त्र दान करने से स्वास्थ्य अछा रहेगा.
तुला राशि
स्वास्थ्य अछा रहेगा, साथ में आज किसी को धन देने से बचना चाहिए, नहीं तो धन डूब सकता है, कार्य क्षेत्र में काम की अधिकता के चलते धन लाभ होगा, घर परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य के चलते परेशान रह सकते हैं, आर्थिक तौर पर सुधार देखने को मिलेगा, व्यवसाय क्षेत्र में समान्य कारक योग बनते हैं, वैवाहिक जीवन में कुछ तनावपूर्ण स्थिति रह सकती है, प्रेम संबंध में निराश रह सकते हैं.
उपाय: पीपल के पेड़ पर तेल का दीपक जलाएं.
वृश्चिक राशि
आज स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, साथ में नई ऊर्जा का संचार देखने को मिलेगा, सामाजिक गतिविधि में व्यस्त रह सकते हैं, घर परिवार में धार्मिक आयोजन हो सकते हैं, आय के प्राप्त साधन के साथ खर्चों में भी अधिकता रहेगी, कार्य क्षेत्र एवं नोकरी मे सम्मानपूर्वक रहेगा, निवेश संबंधित में नए अवसर आ सकते हैं, व्यावसायिक क्षेत्र में संतोषजनक परिणाम प्राप्त होगा, वैवाहिक जीवन छोटी मोटी परेशानी रह सकती है.
उपाय: हल्दी की गांठ केले के पेड़ पर चढ़ाएं.
धनु राशि
आज का दिन यादगार भरा रहेगा,आर्थिक तोर पर आज मजबूत होंगे, जिसके चलते जरूरी काम पूरे हो सकते हैं , साथ में पुराने अटके हुए पैसे मिलने के योग बनते हैं, सामाजिक प्रतिष्ठा का लाभ प्राप्त होगा, मांगलिक या सामाजिक कार्य में भाग ले सकते हैं, पारिवारिक तौर पर आज का दिन ख़ुशनुमा रहेगा, व्यवसाय क्षेत्र में समान्य फल प्राप्त होगा, , वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा, प्रेम संबंध से संतोषजनक परिणाम प्राप्त होगा.
उपाय: सुंदर कांड का पाठ करें.
मकर राशि
आज स्वास्थ्य मिलाजुला रहेगा,पारिवारिक समस्याओं के चलते मानसिक रूप से परेशान रह सकते हैं, साथ अधिक धन खर्चा हो सकता है,आर्थिक स्थिति समान्य रहेगी, निजी कार्यो मे सक्रिय रहें, नोकरी मे सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा, व्यावसायिक क्षेत्र में संतोषजनक परिणाम मिल सकते हैं, वैवाहिक जीवन तनावपूर्ण स्थिति में रह सकते हैं, प्रेम संबंधों में निराश रह सकते हैं.
उपाय: जरूरतमंदों की सहायता करें.
कुंभ राशि
स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, साथ में पारिवारिक तोर पर कुछ अतरिक्त ज़िम्मेदारी मिल सकती है, आर्थिक तोर पर सुधार होगा, काम के प्रति की गई यात्रा सुखद रहेगी, व्यवसाय क्षेत्र में निराशाजनक परिणाम मिल सकते हैं, वैवाहिक जीवन में विवाद के चलते कुछ तनाव रह सकता है, प्रेम संबंध में निराशा प्राप्त हो सकती है.
उपाय: अपने इष्टदेव देव की पूजा करने से वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा.
मीन राशि
ग्रह नक्षत्रों के अनुसार मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन स्वास्थ्य संबंध में उत्तम रहेगा, साथ में दोड़-भागी भरा दिन रहेगा, लग्न ओर धैर्य से किए गए काम में सफलता प्राप्त होगी,आर्थिक तोर पर सुधार होगा, कार्यक्षेत् में उन्नति कारक योग बनते हैं, व्यवसाय क्षेत्र में निराशाजनक परिणाम प्राप्त हो सकता है, वैवाहिक जीवन समान्य रहेगा, प्रेम संबंध मे विवाद बड़ सकते हैं.
उपाय: शनि की मूर्ति पर तेल चढ़ाएं. श्रीसूक्त का पाठ करें.