मेष राशि
ग्रह नक्षत्र के अनुसार मेष राशि के जातकों के लिए आज सकारात्मक-लिखने-पढ़ने के लिए अच्छा समय है, नकारात्मक-भाव हावी रह सकता है, प्रेम संबंध मे विवाद के चलते मानसिक तौर पर परेशान रह सकते हैं, व्यवसाय मे तेजी देखने को मिलेगी, यार दोस्तों के स्वार्थी व्यवहार के चलते परेशान रह सकते हैं. नकरात्मक विचारो से बचें.
उपाय: हनुमान जी की पूजा करनी सुखदायी रहेगा.
वृष राशि
ग्रह नक्षत्र के अनुसार आज भूमि, भवन,वाहन, की खरीदारी का योग बनते हैं मां के स्वास्थ्य में सुधार देखने को मिलेगा, घर में मांगलिक कार्य के चलते खुशनुमा माहौल रहेगा, जीवन साथी के साथ अनबन रह सकती है, व्यापार संबंध मे आज का दिन यादगार भरा सूर्य तांबे के लोटे में लाल चन्दन के साथ चावल के दाने डालकर अर्ध्य दें.
मिथुन राशि
आज स्वास्थ्य समान्य रहेगा, भाईयों के सहयोग से नए कार्य की शुरुआत हो सकती है, यार दोस्तों का सहयोग मिलेगा, साझेदारी जैसे प्रोजेक्ट मे दुविधा बन सकती है, व्यापार संबंध समान्य रहेगा, प्रेम संबंध के चलते खर्चों की अधिकता रह सकती है.
उपाय: तांबे के लौटे मे धान भर कर मंदिर मे दान दें.
कर्क राशि
आज क्रोध पर नियंत्रण रखे, परिवारिक बाद विवाद हो सकते है, जुबान अनियंत्रित हो सकती है, व्यापार संबंध में तेजी देखने को मिलेगी, नोकरी मे काम की अधिकता रहेगी, धन भाग्य का समान्य फल प्राप्त होगा, स्वास्थ्य के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए उतम दिन रहेगा.
उपाय: लाल रुमाल जेब मे रखें
सिंह राशि
आज नयी ऊर्जा के साथ उमंग भरा दिन रहेगा, कार्य क्षेत्र मे आज आप प्रभावित कर सकते है, क्रोध के चलते नुकसान हो सकता है प्रेम संबंध में आज का दिन उतम रहेगा,व्यवसाय के क्षेत्र मे नये अवसर के साथ आर्थिक वृद्धि के योग बनते हैं.
उपाय: शिवलिंग पर गंगाजल चडाएं.
कन्या राशि – आज मानसिक तोर पर परेशान रह सकते हैं, अनावश्यक खर्चों के चलते चिंतित रह सकती है, प्रेम संबंध मे ग्रह मंगल कारी योग बनाते हैं, व्यवसाय-रोजगार तरक्की देखने को मिलेगी, नोकरी के क्षेत्र में उलझनें पैदा हो सकती है.
उपाय: पीपल के वृक्ष पर तेल का दीपक जलाएं.
तुला राशि
आज मानिसक चिड़चिड़ापन रह सकता है, लापरवाही के चलते जरूरी अवसर हाथ से निकल सकता है, आर्थिक स्थिति मजबूत होती, विदेश से शुभ समाचार प्राप्ति हो सकता है.
उपाय: व्यवसाय मे तेजी के साथ मानसिक रूप से परेशान रह सकते हैं. हनुमान जी की उपासना करें.
वृश्चिक राशि
आज मानसिक चंचलता पर नियंत्रण के साथ धैर्य रखें, राजनयिक संबंध मे सफ़लता के साथ प्रतिष्ठा का लाभ मिलने के योग है, व्यवसाय-स्थिति सुदृढ़ होगी, साथ मे नये अवसर मिलेंगे, पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा.
उपाय: केसर का तिलक लगाएं, हल्दी के साथ दूर्वा गणेश जी को चलाएं.
धनु राशि
आज लंबे समय से अटके काम बनने के योग है, नजदीकी के लोग आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुंचाने की कोशिश कर सकते है, व्यापार क्षेत्र मे परिणाम सुखद रहेंगे, विद्यार्थियों के लिए आज उतम योग है, भविष्य की योजनाओं को गुप्त रखें.
उपाय: सुंदर कांड का पाठ करें.
मकर राशि
आज स्वास्थ्य के चलते परेशानी में रह सकते हैं, परिस्थितियां अचानक प्रतिकूल हो सकती हैं, व्यापार संबंध मे अधिक यात्रा करनी पड़ सकती है, धन के साथ भाग्य का समान्य फल प्राप्त होगा, नोकरी मे काम की अधिकता के साथ उन्नति के योग बनते हैं.
उपाय: देवी की उपासना करें.
कुंभ राशि
आज स्वास्थ्य अछा रहेगा, संतान पक्ष को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे, व्यापार संबंध मे उतार चडाव देखने को मिलेगा, नोकरी मे उन्नति के योग बनेंगे, प्रेम संबंध मे मधुरता आएगी, परिवारिक जीवन मे संघर्ष रहेगा.
उपाय: गाय को रोटी खिलाएं.
मीन राशि
ग्रह नक्षत्र के अनुसार आज स्वास्थ्य मे उतार चडाव रह सकता है, विरोधी परास्त होंगे, विद्यार्थियों के लिए आज का दिन उतम रहेगा, नौकरी के क्षेत्र मे अपने को नर्वस रह सकते हैं.
उपाय: व्यापार मे आर्थिक वृद्धि के योग बनते हैं, सूर्य को अर्ध्य दें.