Horoscope Today: 21 दिसम्बर 2019, चन्द्रमा का तुला राशि में प्रवेश, साथ में आज के गोचर ग्रह नक्षत्र के अनुसार कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए 12 राशियों का गोचर फलादेश.
मेष राशि
ग्रह नक्षत्र के अनुसार आज मेष राशि के जातको के लिए आज भावनात्मक तोर पर अपने को काबु में रखें,साथ में कयी मामलों में भ्रमित हो सकते हैं, आर्थिक तोर पर सफ़लता प्राप्त होगी, साथ में घर में कुछ धन की लेन देन के चलते विवाद हो सकते हैं, राजकीय सहयोग प्राप्त होगा, जीवनसाथी के सहयोग से जरूरी काम बन सकते हैं,कार्य संबंध मे काम की अधिकता के चलते थकान रहेगी, व्यवसाय संबंध के लिए ग्रह उन्नति कारक योग बनते हैं, साथ में नए कार्यों में लाभ होने की संभावना है, प्रेम संबंध भावनात्मक तोर पर परेशान रह सकते हैं, पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा.
उपाय: तामसिक पदार्थ के सेवन से बचें.
वृषभ राशि
आज यार दोस्तों के चलते आपकी सोच पर गहरा प्रभाव पड़ सकता है, आर्थिक तोर पर धन आने की संभावना है, जिसके चलते जरूरी काम काज पूर्ण होंगे, घर में किसी सदस्य के स्वास्थ्य के चलते जरूरी काम प्रभावित हो सकते हैं, रोजगार में वृद्धि होगी,भूमि संपत्ति के कार्य से बड़ा लाभ होगा, दीर्घावधि एवं बुद्धिमानी से कई रुके हुए काम पूरे होने की संभावना के योग बनते हैं,व्यापार में लाभकारी योग बनते हैं, वैवाहिक जीवन में संघर्ष रहेगा.
उपाय: केसर का टीका लगाएं, साथ में दिन की शुरुवात दही के सेवन से करें.
मिथुन राशि
शाररिक तोर पर परेशानी कारक योग बनते हैं, साथ में आज किसी प्रकार की धन हानि हो सकती है,जिसके चलते तनाव रहेगा, विद्यार्थियों के लिए चुनौतीपूर्ण भरा दिन रहेगा, बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे, व्यवसाय मे मिला जुला फल प्राप्त होगा,सामाजिक तोर पर प्रतिष्ठा को लेकर चिंतित रह सकते हैं, दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा, वैवाहिक जीवन में तनावपूर्ण स्थिति रह सकती है.
उपाय: चांदी के पात्र में गंगाजल भरकर शिवलिंग पर चढ़ाने से प्रेम संबंध में मधुरता आएगी.
कर्क राशि
आज स्वास्थ्य के के साथ मानसिक शांति रहेगी, धन के पर्याप्त साधन के साथ खर्चो में भी अधिकता रहेगी, यार दोस्तों का सहयोग मिलेगा, पारिवारिक समस्याएं उत्पन्न हो सकती है, साथ में शोक समाचार मिल सकता है, जिसके चलते भागदौड़ अधिक रहेगी, वाणी पर नियंत्रण रखें, व्यापार में निराशाजनक परिणाम रह सकते हैं, भविष्य की योजनाओं मे बाधा उत्पन्न हो सकती है, प्रेम संबंध के लिए ग्रह उत्तम फल देंगे, वैवाहिक जीवन में सहयोग मिलेगा.
उपाय: कबूतरों को दाना (बाजरा) डालें.
सिंह राशि
आज स्वास्थ्य अछा रहेगा साथ में मनोबल मे वृद्धि रहेगी,साथ में उदार स्वभाव के चलते कोई अपाक फायदा उठा सकता है, इसलिए अधिक सतर्क रहें, विद्यार्थियों के लिए आज का दिन यादगार उन्नति भरा रहेगा, विदेश संबंधित कार्यो से धन लाभ होगा, रुके कार्य पूर्ण होंगे, कार्य क्षेत्र में मेहनत फलीभूत रहेगी, व्यवसाय मे तेजी रहेगी, जिसके चलते प्रसन्नता रहेगी, नई योजनाओं से लाभ होगा,वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा.
उपाय: आलस्य से बचें, साथ में तामसिक भोजन के सेवन से बचने की कोशिश करें.
कन्या राशि
स्वास्थ्य के चलते तामसिक पदार्थों की सेवन की आदत को त्यागे,पिताजी के सहयोग एवं मार्गदर्शन के चले कार्य क्षेत्र से धन लाभ होगा, पुराने मित्र व संबंधी मिलेंगे, साथ में सहयोग मिलेगा, पारिवारिक समस्याओं के चलते चिंतित रह सकते हैं, बचों के साथ दिन खुशनुमा रहेगा, व्यवसाय में संतोषजनक परिणाम प्राप्त होंगे, पारिवारिक जीवन संघर्ष के साथ सुखद रहेगा.
उपाय: कोयला शनि मंदिर में दान करें.
तुला राशि
आज भावनात्मक तोर पर परेशानी कारक योग बनते हैं, नोकरी मे तरक्की के योग बनते हैं, आर्थिक तोर पर मजबूत होंगे, घर परिवार में धन की लेन देन के चलते तनाव उत्पन्न हो सकते हैं, नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी, रोजगार में वृद्धि रहेगी, साथ यात्रा के योग बनते हैं, कार्य क्षेत्र में मेहनत की अधिकता रहेगी, व्यापार संबंध में तेजी देखने को मिलेगी, साथ किसी प्रकार के आलोचना के शिकार हो सकते है, वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा.
उपाय: सरसों का तेल दान करें.
वृश्चिक राशि
आज स्वास्थ्य के चलते अधिक धन खर्च हो सकता है, साथ परिवार का उम्मीदों के अनुसार सहयोग नहीं मिलेगा, कार्य क्षेत्र में काम की अधिकता के चलते जीवन साथी के साथ विवाद हो सकता है, साथ में जोखिम भरे काम सावधानी से करें, यार दोस्तों के सहयोग से आर्थिक उन्नति होगी, व्यावसाय क्षेत्र में निराश रह सकते हैं, साझेदारी जैसे कार्य के नए प्रस्ताव मिल सकते हैं, वैवाहिक जीवन मे संघर्ष रहेगा.
उपाय: गरीब छात्रों को पुस्तक बांटने से पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा.
धनु राशि
मानसिक शांति के लिए ध्यान योग अपनी दैनिक क्रिया में सामिल करें,धन लाभ के साथ अनावश्यक खर्च रह सकते हैं,साथ में किसी समारोह में जा सकते हैं, बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे, कार्य संबंध में की गई यात्रा सफल रहेगी, भूमि भवन संबंधी समस्या रह सकती है,प्रेम संबंध मे धोखे या विश्वासघात के योग बनते हैं, व्यापार क्षेत्र में लाभकारी योग बनते हैं, वैवाहिक जीवन मे तनाव रहेगा.
उपाय: चांदी का सिक्का जेब में रखने से प्रेम संबंधित तनाव में कमी आएगी.
मकर राशि
बोल चाल के साथ अपने को काबु मे रखें, नहीं तो रिश्तों मे खटास आ सकती है, यार दोस्तों के साथ दिन मनोरंजन भरा रहेगा, साथ किसी भी प्रकार के विवाद में ना पड़े, निजी कार्य के चलते जीवन साथी के साथ विवाद बड़ सकते हैं, नयी योजना फलीभूत होगी, व्यवसाय में निराशाजनक परिणाम रह सकते हैं, साथ में कार्य संबंध में की गयी यात्रा में सावधानी रखें, वैवाहिक जीवन में विवाद के चलते तनावपूर्ण स्थिति रह सकती है.
उपाय: गरीब लोगों की सहायता करने से प्रेम संबंध के साथ पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा.
कुंभ राशि
आज स्वास्थ्य अछा रहेगा, साथ में पुराने कार्य के चलते तनाव मे रह सकते है, प्रेम संबंध के चलते प्रतिष्ठा को हानि पहुच सकती है,धन के साथ भाग्य का समान्य फल प्राप्त होगा, परिवार का सहयोग मिलेगा, साथ में राजकीय सहयोग मिलेगा, राज्य एवं व्यवसाय के क्षेत्र में उचित लाभ के योग बनते हैं, कार्य क्षेत्र में अधिकारियों का सहयोग मिलेगा, जीवनसाथी की उन्नति सामाजिक सम्मान को बढ़ाएगी, वैवाहिक जीवन मे तनावपूर्ण स्थिति रह सकती है.
उपाय: भगवान शिव को सफेद फूल की माला चढ़ाने से प्रेम सम्बन्ध अछे रहेंगे.
मीन राशि
ग्रह नक्षत्र के अनुसार मिन राशि के जातको के लिए आज का दिन, मानसिक शांति के लिए ध्यान योग वा धार्मिक कार्य करें,यार दोस्तों के सहयोग से जरूरी परेशानी दूर हो सकती है, धन की लेनदेन के चलने परिवार में विवाद हो सकता है, साथ में आर्थिक तोर पर वृद्धि होगी, व्यपार मे हानि कारक योग बनते है, नोकरी संबद्ध मे काम की अधिकता के चलते लाभदायक योग बनते है, साथ में वाहन सावधानी से चलाएं, चोट व दुर्घटना के योग बनते हैं, जोखिम व जमानत के कार्य टालें. वैवाहिक जीवन में तनावपूर्ण स्थिति रह सकती है.
उपाय: गरीबो को अन्न देने से पारिवारिक जीवन के साथ आर्थिक वृद्धि के योग बनेगे.