Horoscope Today: 14 दिसम्बर 2019 को ग्रह नक्षत्र के अनुसार कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए 12 राशियों का आज का गोचर फलादेश.
मेष राशि
मेष राशि के जातको के लिए आज का दिन स्वास्थ्य समान्य रहेगा, परिवार के सदस्यों के साथ विचार नहीं मिलेंगे, , कार्य,एवं नोकरी मे समान्यकारक योग बनते हैं, धन भाग्य के उतम योग बनते हैं, व्यावसायिक तोर पर उम्मीदों के अनुसार फल नहीं मिलेगा, वैवाहिक मे तनावपूर्ण स्थिति रहेगी, व्यक्तिगत्त कारणों के चलते जीवन साथी से मतभेत हो सकते है, प्रेम संबंध मे प्रतिष्ठा को हानि पहुंच सकती है.
उपाय: हनुमान जी को चोला चढ़ाएं.
वृष राशि
आज स्वास्थ्य अछा रहेगा, साथ मानसिक तनाव रहेगा, अनावश्यक खर्च एवं चालाकी भरी योजनाओं से बचे, नहीं तो परेशानी का कारण बन सकती है, यार दोस्तों के साथ उतम रहेगा, आर्थिक तोर पर परेशानी कारक योग बनते हैं, निवेश संबंधित कार्यो से आज बचना चाहिए, परिवार मे किसी सदस्य के स्वास्थ्य के चलते चिंता का कारण बन सकते हैं, नोकरी पेशा मे अधिक दबाव रह सकता है, व्यवसाय मे संतोषजनक परिणाम प्राप्त होंगे, वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा,प्रेम संबंध मे सफ़लता के साथ मनोबल बढ़ेगा.
उपाय: हनुमानजी को बूंदी का भोग चढ़ाएं.
मिथुन राशि
स्वास्थ्य के चलते अराम करें,दूसरों की आलोचनाओं से बचे, साथ में आज आर्थिक तोर पर नुकसान हो सकता है, जरूरी कार्यो में बाधा उत्पन्न हो सकती है, साथ में नए अवसर प्राप्त होंगे, नोकरी मे उन्नति कारक योग बनते हैं, व्यापार में हानि देखने को मिल सकती है, वैवाहिक जीवन में संघर्ष रहेगा, प्रेम संबंध मे खटास उत्पन्न हो सकती है.
उपाय: शिवलिंग पर चावल के दाने चढ़ाएं.
कर्क राशि
आज का दिन स्वास्थ्य के चलते जरूरी आराम करें, परिवार का सहयोग मिलेगा, यार दोस्तों के साथ शाम खुशनुमा रहेगी, कार्य क्षेत्र में तनाव से बचें, नोकरी मे मेहनत के साथ उन्नति कारक योग बनते हैं, व्यापार में तेजी के साथ वृद्धि कारक योग बनते हैं, जीवन साथी के साथ दिन यादगार भरा रहेगा, वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा,प्रेम संबंध में बाधा कारक योग बनते हैं.
उपाय: पीपल के वृक्ष पर घी तेल का दीपक जलाएं.
सिंह राशि
आज स्वास्थ्य अछा रहेगा, साथ मौज मस्ती, मनोरंजन भरा दिन रहेगा, बचों के स्वास्थ्य के चलते परेशान रह सकते हैं, धन की लेन देन के चलते आर्थिक तोर पर गिरावट देखने को मिलेगी, भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा, घर परिवार की समस्याओं के चलते छोटे मोती कहासुनी हो सकती है, नोकरी मे नये अवसर मिलेंगे, व्यापार संबंध में मिला जुला परिणाम प्राप्त होंगे, प्रेम संबंध में संघर्ष रहेगा, साथ वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा.
उपाय: आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए लिए तांबे के लोटे से भगवान सूर्य को अर्ध्य दें.
कन्या राशि
आज स्वास्थ्य अछा रहेगा,साथ में व्यस्तता भरा दिन रहेगा, साथ में ध्यान अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण करें, घर परिवार के लंबित कार्य पूर्ण होंगे, आर्थिक तोर पर किसी से धन लेना पड़ सकता है, व्यवसाय में संतोषजनक परिणाम रहेंगे, नोकरी पेसा के चलते अचानक लंबी यात्रा करनी पड़ सकती है, प्रेम संबंध के चलते परेशानी कारक योग बनते हैं, वैवाहिक जीवन तनावपूर्ण रहेगा.
उपाय: गाय को पालक खिलाएं.
तुला राशि
आज स्वास्थ्य के साथ जरूरी काम काज के प्रति आत्मविश्वास मे बढ़ोत्तरी रहेगी, आज किया गया अतिरिक्त निवेश भविष्य के चलते सुख समृद्धि भरा रहेगा, पुराने विवादित मुद्दों को उठाने से बचें, कार्य क्षेत्र में सहकर्मियों के साथ मनोरंजन भरा दिन रहेगा, पारिवारिक समस्याएं रह सकती है, जो तनाव का कारण रहेगा, धन भाग्य के अच्छे योग बनते हैं, भविष्य की योजनाएं फलीभूत होंगें, व्यापार में लाभ कारी योग बनते हैं, वैवाहिक जीवन संघर्षमय रहेगा, प्रेम संबंध मे जल्दबाजी से बचे.
उपाय: शनि की मूर्ति मे सरसों के तेल से अभिषेक करें.
वृश्चिक राशि
आज कम मेहनत मे अछा फल प्राप्त होगा, साथ में मनोबल मे वृद्धि रहेगी, आर्थिक तोर पर आज मजबूती रहेगी, पुराने निवेश के चलते आर्थिक तोर पर उन्नति होगी, सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी,बचों की कामयाबी के चलते गर्व महसूस करेंगे, कार्य क्षेत्र में उदास रह सकते हैं, व्यवसाय में हानिकारक योग बनते हैं,प्रेम संबंध मे सफ़लता प्राप्त हो सकती है, वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा.
उपाय: जरूरतमंदों की सहायता करें.
धनु राशि
आज यार दोस्तों के साथ ख़ुशनुमा दिन रहेगा, आज किया गया अनावश्यक धन खर्चा के चलते आने वाला वक्त परेशानी भरा रह सकता है, बचों के दुर्व्यवहार के चलते चिंतित रह सकते हैं, साथ में व्यक्तिगत रिश्तों के चलते परेसानी कारक योग बनते हैं, खर्चों की अधिकता रहेगी, व्यापार मे मिला जुला परिणाम प्राप्त हो सकता है, पारिवारिक समस्याएं रहेगी, प्रेम संबंध से निराश रह सकते हैं, वैवाहिक जीवन में विवाद तूल पकड़ सकते हैं.
उपाय: पीपल के वृक्ष पर हल्दी के साथ दूध चढ़ाएं.
मकर राशि
आज किसी भी प्रकार के काम में जल्दीबाजी ना करे, धन संबंधित लेन-देन में अतिरिक्त सतर्क रहने की आवश्यकता है, धन भाग्य का अच्छा साथ रहेगा, जरूरी कार्य आज पूर्ण होंगे, यार दोस्तों के साथ शाम यादगार रहेगी, व्यापार संबंध में उत्तम फल प्राप्त होगा, वैवाहिक जीवन के साथ प्रेम संबंध सुखद रहेगा.
उपाय: पीपल के वृक्ष पर सप्तधान्य रखें.
कुम्भ राशि
आज परिवार के सदस्यों के चलते मानसिक शांति मिलेगी,अतरिक्त धन अर्जित करने के लिए आज का दिन अछा रहेगा, नोकरी मे परिवर्तन के योग बनते हैं, भविष्य की योजनाएं फलीभूत होगी, कार्य क्षेत्र में सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा, व्यापार में मिला जुला परिणाम प्राप्त होंगे, वैवाहिक जीवन में तनाव रह सकता है.
उपाय: शनि चालीस का पाठ करें.
मीन राशि
ग्रह नक्षत्र के अनुसार आज मीन राशि के जातको के लिए आज पुराने ख्याल से बाहर निकलना चाहिए, साथ में बच्चों के स्वास्थ्य के चलते उचित परामर्श लें, बड़े व्यापरियों को आज निवेश सोच समझ करना चाहिए,धन के साथ भाग्य का मिला जुला फल मिलेगा, पारिवारिक समस्याओं का समाधान करने की कोशिश करें, , यार दोस्तों के साथ अतिरिक्त धन खर्च हो सकता है, व्यापार संबंध में तेजी देखने को मिल सकती है, वैवाहिक जीवन में तनाव रहेगा.
उपाय: भगवान शंकर की पूजा करें.