Horoscope Today: 12 दिसम्बर 2019 को मिथुन राशि में बनने जा रहा है ग्रहणी योग से मिथुन राशि के साथ अन्य राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव, जानिए आज का गोचर फलादेश.
मेष राशि
मेष राशि के जातको के लिए आज का दिन मानसिक तोर परेशान रह सकते हैं, भविष्य की योजनाओं के चलते धन की लेन-देन में सावधानी बरतें, कार्य क्षेत्र में सहकर्मियों के चलते तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो सकती है, धन भाग्य के समान्यकारक योग बनते हैं, व्यावसायिक तोर पर परेशानी कारक योग बनते हैं, भूमि संबंधीत विवाद हो सकते है, वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा, प्रेम संबंध मे सफ़लता प्राप्त होगी.
उपाय: मानसिक स्वास्थ्य का ध्यानआकर्षित करें, काले वस्त्र का दान करने से व्यापार के साथ नोकरी मे तरक्की होगी*.
वृष राशि
आज व्यक्तिगत समस्याओं के चलते मानसिक एवं शारीरिक तोर पर परेशानी कारक योग बनते हैं, अचानक घर में मेहमान आ सकते हैं, जिसके चलते आर्थिक तोर पर सुधार भी देखने को मिलेगा, नए कार्यो, प्रोजेक्ट, पेशावर, एवं सामाजिक कार्य आज सकरात्मक रहेगें,प्रेम संबंध मे आज सामाजिक के साथ परिवार की भावनाओं का सम्मान करें, जरूरी कार्य में परिवार का सहयोग मिलेगा, नोकरी मे दिन उत्तम रहेगा, व्यवसाय मे कुछ निराश रह सकते हैं, वैवाहिक जीवन समान्यपूर्वक रहेगा.
उपाय: बहते पानी में काले तिल के साथ कच्चा नारियल प्रवाह करें.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातको पर आज ग्रहणी योग के चलते स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है, पदोन्नती के साथ राजनयिक कार्य में बाधा उत्पन्न होने के योग बनते हैं, भूमि संबंधीत काम से धन लाभ होगा, जिसके चलते प्रसन्न रहेंगे,व्यापार में अपार सफ़लता की संभावनाएं,कोर्ट कचहरी जैसे मामले अनुकूल रहेगा, वैवाहिक जीवन में छोटे मोटे विवाद रह सकता है, वाहन (गाड़ी) सावधानी से चलाएं.
गोशाला मे सामर्थ्य अनुसार चारा दान करें.
कर्क राशि
आज आत्म विश्वास को गिरने ना दें, सामाजिक कार्यो के चलते शाररिक कष्ठ रहेगा, साथ में उच्चस्तरीय लोगों से संपर्क बढ़ेगा, कार्य क्षेत्र में तनाव से बचें, नोकरी मे सहकर्मियों के साथ वरिष्ठों के सहयोग प्राप्त होगा, व्यापार में तेजी के साथ वृद्धि कारक योग बनते हैं, समस्याओं के चलते वैवाहिक जीवन में तनाव रहेगा.
पीपल के वृक्ष पर हल्दी का जल चढ़ाएं.
सिंह राशि
आज ध्यानपूर्वक किए गए कार्यो में सफलता प्राप्त होगी, आर्थिक तोर पर सुधार होगा, कोर्ट कचहरी जैस मामले आपके अनुकूल रहेंगे, पुरानी योजनाओं फलीभूत होगी,व्यवसाय मे उन्नति रहेगी, साथ पारिवारिक समस्याएं रह सकती है, प्रेम संबंध मधुर बनेंगे, वैवाहिक जीवन संघर्षमय रहेगा.
उपाय: कबूतरों को बाजरे के दाने खिलाएं.
कन्या राशि
आज का दिन व्यस्तता भरा रहेगा, साथ में अनावश्यक खर्चे हो सकते हैं, धन संबंधित मामलों मे हानिकारक योग बनते हैं, व्यवसाय में निराश रह सकते हैं, भविष्य की योजनाओं को गुप्त रखें, प्रेम संबंध मे धोखे होने के योग बनते हैं, परिवार का सहयोग मिलेगा, वैवाहिक जीवन में घर का कोई सदस्य आपकी प्रतिष्ठा को हानि पहुंचाने की कोशिश कर सकता है.
उपाय: केले के पेड़ पर हल्दी का जल चढ़ाएं साथ में बेसन के लड्डू का भोग लगाएं.
तुला राशि
पुराने समय के कार्यो के चलते मानसिक तोर पर परेशान रह सकते हैं, जिसके चलते स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है, पारिवारिक समस्याओं के चलते अपनी जरूरी योजनाएं ना टाले, संतान से धन लाभ के योग बनते हैं, साथ में कार्यो में भी तेजी रहेगी, नए संपर्क बनेंगे, जिसके चलते दीर्घावधि कार्य सुखद रहेंगे, भविष्य की योजनाएं बन सकती है, व्यापार में वृध्दि रहेगी,वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा.
उपाय: कच्चा नारियल शिवलिंग पर चढ़ाएं.
वृश्चिक राशि
आज स्वास्थ्य के चलते जरूरी मार्गदर्शन लें, साथ खाने पीने में अतिरिक्त सावधानी बरतें, पुराने अटके पैसे वापस मिल सकते हैं, यार दोस्तों का सहयोग मिलेगा,परिवार का सहयोग मिलेगा, व्यवसाय में संतोषजनक परिणाम रहेंगे, घर मे अचानक आए मेहमानों के चलते भविष्य की योजनाओं को ना टाले, विद्यार्थियों के लिए आज उतम रहेगा, वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा.
उपाय: गणेश जी को दूर्वा चढ़ाएं.
धनु राशि
आज ग्रह नक्षत्र के अनुसार सबी कार्यो में परेशानी कारक योग बनते हैं, साझेदारी जैसे काम में विवाद हो सकते हैं, नोकरी में पदोन्नती मे बाधा उत्पन्न होगी, व्यापार मे मिला जुला परिणाम प्राप्त हो सकता है, पारिवारिक समस्याएं रहेगी, माता के स्वास्थ्य मे गिरावट आ सकती है, प्रेम संबंध मे निराश रह सकते हैं, वैवाहिक जीवन तनावपूर्ण रहेगा.
उपाय: भगवान शंकर की उपासना करने से पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा.
मकर राशि
आज स्वास्थ्य अछा रहेगा,साथ में क्रोध पर नियंत्रण रखें, पुराने विवाद तूल पकड़ सकते हैं, जिसके चलते आर्थिक तोर पर भी नुकसान होगा, बच्चे आज उम्मीद पे खरा नहीं उतरेंगे, जिसके चलते तनाव रहेगा, कार्य क्षेत्र में विवाद हो सकता है, व्यापार संबंध में समान्य फल प्राप्त होगा, वैवाहिक जीवन में तनावपूर्ण स्थिति रहेगी,कोर्ट कचहरी जैसे मामले पनप सकते हैं.
उपाय: शिवलिंग पर पंचामृत से अभिषेक करें.
कुम्भ राशि
ध्यान योग अपने दैनिक कार्यो में सामिल करें, यार दोस्तों के सहयोग से आर्थिक तोर पर लाभ के योग बनते हैं, परिवार मे विवाद हो सकते हैं, भविष्य की योजनाएं फलीभूत होगी, नोकरी मे स्थान परिवर्तन के योग बनते हैं, कार्य क्षेत्र में सहकर्मियों के स्वार्थी व्यवहार के चलते परेशान रह सकते हैं, व्यापार में निराशाजनक परिणाम रह सकते हैं, दूसरो की दखल के चलते वैवाहिक जीवन में विवाद हो सकता है, प्रेम संबंध मे तनाव रहेगा.
उपाय: माता की पूजा करें.
मीन राशि
ग्रह नक्षत्र के अनुसार आज मीन राशि के जातको के लिए मनोवैज्ञानिक तोर पर सुधार रहेगा, साथ में आर्थिक वृद्धि होगी, पारिवारिक समस्याएं उत्पन्न हो सकती है, विद्यार्थियों के लिए आज का दिन चुनौतीपूर्ण रहेगा, कार्यो के प्रति लापरवाह रह सकते हैं, व्यापार संबंध में मिला जुला परिणाम प्राप्त होंगे, वैवाहिक जीवन संघर्षमय रहेगा.
उपाय: जरूरतमंदों लोगों की सहायता करें.