Rashifal Today: 11 दिसम्बर 2019 को ग्रह नक्षत्र के अनुसार कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए आज का गोचर फलादेश.
मेष राशि
आज दुर्घटना के योग बनते है, वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं, अग्निजायी जैसे कार्यो में ध्यान से करें,आर्थिक तोर पर सुधार होगा, घर-परिवार का सहयोग प्राप्त होगा, व्यापार संबंध से संतोषजनक परिणाम प्राप्त होंगे, दांपत्य जीवन सुखद रहेगा, वैवाहिक जीवन उतम रहेगा, व्यक्तिगत रूप से मानसिक तोर पर परेशान रह सकते हैं.
उपाय: गाय को रोटी खिलाएं.
वृषभ राशि
आज मानसिक तनाव रहेगा, साथ मनोबल मे वृद्धि रहेगी, परिवार का सहयोग मिलेगा, समय का सदुपयोग ना करने से आने वाला वक्त समस्याओं से भरा रह सकता है, नोकरी मे सहकर्मियों के सहयोग के साथ प्रगतिशील के साथ कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं, व्यवसाय में संतोषजनक परिणाम प्राप्त होगा, जीवन साथी के साथ विवाद हो सकते हैं, वैवाहिक जीवन तनावपूर्ण रह सकता है.
उपाय: सरसों के तेल का दान करें.
मिथुन राशि
आज स्वास्थ्य उतम रहेगा, साथ में यार दोस्तों के साथ दिन खुशनुमा रहेगा, जिसके चलते अनावश्यक खर्च भी हो सकते हैं,पुराने निवेश के चलते अचानक धन लाभ होगा, पारिवारिक तोर पर आज का दिन उत्तम रहेगा, नोकरी में सहकर्मियों के साथ विवाद हो सकते हैं, धैर्य के साथ किसी भी प्रकार के जोखिम न लें, व्यापार संबंध में तेजी देखने को मिलेगी, साथ में योजनाएं फलीभूत होंगी, विद्यार्थियों के लिए खेल कूद के चलते पड़ायी लिखाई प्रभावित हो सकती है, वैवाहिक जीवन में छोटे मोटे विवाद रह सकते हैं.
उपाय: साधुसंतों का आशीर्वाद लें.
कर्क राशि
नयी योजनाएं एवं नए कार्यो में आत्मविश्वास ना गिरने दें, सोच समजकर किए गए निवेश फलदायी रहेंगे, साझेदारी जैसे काम में दुविधाएं रहेगी, वाहन सावधानी से चलाएं,पारिवारिक तोर पर परेशानी कारक योग बनते हैं, कार्य क्षेत्र में सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा, , व्यापार संबंध में संतोषजनक परिणाम प्राप्त होंगे, प्रेम संबंध मे तनाव रहेगा, वैवाहिक जीवन में विवाद रह सकता है.
उपाय: नहाने के पानी में हल्दी डालें.
सिंह राशि
आज स्वास्थ्य अछा रहेगा , माता पिता के सहयोग से आर्थिक तोर पर मजबूती मिलेगी,वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं, कार्य क्षेत्र अधिक दबाव और घर में अनबन के चलते शाररिक एवं मानसिक तनाव रह सकता है, व्यावसायिक क्षेत्र में समान्य फल प्राप्त होगा, वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा,प्रेम संबंध मे मनोबल के साथ विस्वास बड़ेगा.
उपाय: गणेशजी को दूर्वा चढ़ाएं.
कन्या राशि
तनाव से बचने की कोशिश करें, पुराने यार दोस्तों से मुलाकात हो सकती है, घर परिवार में अपने विचार प्रकट करने में सयम बरते, नहीं तो परेशानी से गुजरना पड़ सकता है, कार्य क्षेत्र में दूसरों से उम्मीद ना लगाएं, साथ में नोकरी संबंध में नए अवसर प्राप्त होने के योग भी बनते हैं, आर्थिक तोर पर आज परेशान रह सकते हैं, पारिवारिक तोर पर तनावपूर्ण स्थिति रह सकती है, साथ में शत्रु सक्रिय रहेंगे, व्यापार संबंध किसी प्रकार के षड्यंत्र के शिकार हो सकते है, प्रेम संबंध उतम रहेगें, वैवाहिक जीवन में संतुलन बनेगा.
उपाय: हल्दी की गांठ के साथ दूर्वा भगवान गणेश जी को चढ़ाने से व्यापार में उन्नति रहेगी.
तुला राशि
आज स्वास्थ्य अछा रहेगा, अचानक धन लाभ होने के योग बनते हैं, कार्य क्षेत्र में अपनी योग्यतानुसार सहकर्मियों को प्रभावित कर सकेंगे, साथ में नोकरी मे उन्नति के साथ स्थान परिवर्तन के योग भी बनते हैं, घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य के चलते धन खर्च रहेगा, व्यापार में वृद्धि रहेगी, प्रेम संबंध सुखद रहेंगे, वैवाहिक जीवन में तनावपूर्ण स्थिति रहेगी.
उपाय: चांदी के गिलास में पानी भरकर घर के पूजास्थान पर रखें.
वृश्चिक राशि
आज हो सके तो लंबी यात्रा से बचने की कोशिश करें, अग्नि के प्रयोग जैसे कार्यो में सावधानीपूर्वक रहें, पुराने अटके हुए धन प्राप्ति होगी, सकारात्मक विचारों के चलते कार्य क्षेत्र में सम्मान मिलेगा, व्यापार संबंध में निराशाजनक परिणाम रहेगा, प्रेम संबंध मजबूत बनेगे, वैवाहिक जीवन में तनाव रहेगा.
उपाय: नहाने के पानी में काले तिल डालें.
धनु राशि
कार्यो के प्रति आत्म विश्वास रहेगा, जिसके चलते जरूरी काम काज पूर्ण होंगे, जल्दबाजी में किसी प्रकार का निवेश ना करें, भूमि संबंधीत काम बनने के योग बनते हैं, साथ में पुराने कार्यो में सकरात्मक परिणाम मिलेंगे, परिवार का सहयोग मिलेगा, कार्य क्षेत्र में सहकर्मियों के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं, व्यवसाय क्षेत्र में संतोषजनक परिणाम प्राप्त होंगे, वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा.
उपाय: शिवलिंग पर हल्दी का जल चढ़ाएं.
मकर राशि
आज स्वास्थ्य अछा रहेगा, साथ सामाजिक मेल जोल बड़ेगा, परिवार के किसी सदस्य के साथ विवाद हो सकते हैं, व्यापार संबंध मे आज निराश रह सकते हैं, कार्य क्षेत्र में अपनी विचार सोच समजकर रखें, साथ में हो सखे तो योजनाएं को टाल दें, वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा.
उपाय: चांदी का सिक्का जेब में रखें.
कुम्भ राशि
आज शाररिक तोर पर परेशान रह सकते हैं, शिक्षा के चलते बचो से निराश रह सकते हैं, साथ में आर्थिक तोर पर परेशानी के योग बनते हैं, व्यापार संबंध में संतोषजनक परिणाम प्राप्त होंगे, कार्य क्षेत्र में कुछ नयी जिम्मेदारी मिल सकती है, वैवाहिक जीवन में तनावपूर्ण स्थिति रहेगी.
मीन राशि
आज स्वास्थ्य के साथ मनोबल में वृद्धि रहेगी, आर्थिक उन्नति के योग बनते हैं, परिवारजनों का सहयोग प्राप्त होगा, योजनाएं सफल होगी, साझेदारी जैसे कामों के प्रति दुविधाएं बनी रहेगी, सामाजिक कार्यो के चलते प्रतिष्ठा बढ़ेगी,व्यवसायिक क्षेत्र में उन्नति कारक योग बनते हैं, प्रेम संबंध मे विवाद रह सकता है, वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा.
उपाय: तांबे के लोटे से भगवान सूर्य को अर्ध्य दें.