अब यह साफ जाहिर होता है कि प्रियंका चोपड़ा को सलमान खान की भारत पसंद थी ही नहीं क्यूंकि हफ्ता भर जहाँ फिल्म को छोड़े नहीं हुआ वही दूसरी तरफ न्यूज़ आ रही है कि प्रियंका चोपड़ा ने नयी हॉलीवुड फिल्म साइन कर ली है वहाँ उनका किरदार है लीडिंग लेडी का, ऐसा बड़ा मौका शायद प्रियंका हाथ से नहीं जाने देना चाहती थी जिस वजह से इंडिया के सबसे बड़े सुपरस्टार को बिना सोचे समझे ठुकरा दिया। पिछले कुछ सालों से प्रियंका, हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में काफी बीजी हैं लेकिन कावबॉय निंजा वाइकिंग सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है यहाँ वो बतौर लीड एक्ट्रेस के लिए साइन कर चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: सलमान खान की भारत में हुई कटरीना की एंट्री
इंडियन सिनेमा की सफलतम अभिनेत्रियों में से एक और पद्मश्री अवार्डी प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकन टीवी सीरियल क्वांटिको से वर्ल्ड की सबसे बड़ी इंडस्ट्री में कदम रखा था, फिर रॉक की फिल्म बेवाच में नेगेटिव किरदार निभाया था वह फिल्म खास चली नहीं मगर प्रियंका चोपड़ा की इंटरनेशनल फेम को नयी उड़ान मिली और वो हॉलीवुड में सिक्का जमाने में कामयाब रही। इसी के साथ वो कुछ अन्य हॉलीवुड मूवीज जैसे अ किड लाइक जेक, इजनोट इट रोमेंटिक की शूटिंग खत्म कर चुकी हैं।
यहाँ भी देखें: पलटन के पोस्टर्स हुए जारी, जे पी दत्ता की वार ड्रामा दिलाएगी बॉर्डर की याद
अली अब्बास ज़फर ने भारत फिल्म को छोड़ने की वजह प्रियंका का निजी और स्पेशल बताया था जबकि प्रोड्यूसर निखिल ने बताया कि प्रियंका और उनके बॉयफ्रेंड निक जोनस की सगाई की वजह से भारत को छोड़ रहीं हैं। सूत्रों की मानें तो वह सगाई कर चुकी हैं और बहुत जल्द 2018 में ही शादी करने जा रहीं हैं। इसी साल वो सोनाली बोस की द स्काई इज पिंक की शूटिंग भी करेंगी, फिर कावबॉय निंजा वाइकिंग की शूटिंग करेंगी मतलब साफ है वो हमेशा की तरह बीजी हैं लेकिन सलमान खान की भारत की स्क्रिप्ट उन्हें खासा प्रभावित नहीं कर सकी।
अवेंजेर्स: इनफिनिटी वार, जुर्रासिक वर्ल्ड, गर्जिंस ऑफ द गैलेक्सी जैसी सुपर हीरो वाली मूवीज से इंडियन ऑडियंस को अपना मुरीद बनाने वाले कृष पैट, बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा साथ में नजर आयेंगे। प्रियंका चोपड़ा के फैन्स इस खबर को सुनकर काफी उत्साहित हैं।
