Uttarakhand Finance Minister Prakash Pant dies at 58: उत्तराखंड के वित्त मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता प्रकाश पंत का बुधवार 5 जून को लम्बी बीमारी के बाद निधन. पीएम मोदी सहित देश के बड़े नेताओं ने दुखद खबर पर शोक जताया है.
प्रकाश पंत (Prakash Pant) लंबे समय से लंग्स की बीमारी से जूझ से रहे थे, कुछ ही दिन पहले वह दिल्ली से अमेरिका इलाज के लिए गये थे. इस दुखद खबर के बाद उत्तराखंड में गुरुवार से 3 दिन के लिए सरकारी व अर्ध सरकारी दफ्तरों में शोक घोषित किया गया है.
उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत (Trivendra Singh Rawat) ने कैबिनेट सहयोगी व 30 साल से दोस्त रहे पंत के निधन पर गहरा दुख जताया है. सीएम ने इसे स्वयं के लिए भी अपूर्णीय श्रति बताया.
उत्तराखंड सरकार ने सभी कार्यक्रम रद्द करते हुए प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक व अवकाश घोषित किया है, इन दिनों कार्यालयों में ध्वज आधे झुके रहेंगे हालांकि उनका पार्थिव शरीर 4-5 दिन में इंडिया आने की संभावना है, अंत्येष्टि पूरे राजकीय सम्मान की जाएगी.
आपको बता दें फरवरी 2019 बजट सत्र के दौरान ही उनकी खराब तबियत का अंदाजा हो गया था, सत्र के दौरान वह 2 बार बेशुध हो गये थे. इसी दौरान बीमारी की बात पता चली तो वह देहरादून में अपना इलाज करा रहे थे जहाँ से उन्हें दिल्ली रेफेर किया गया.
नई दिल्ली स्थित राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर में इलाज कराने के बाद उन्हें आराम आया तो पुनः देहरादून पहुंचे लेकिन कुछ ही दिन में तबियत फिर ख़राब हो पड़ी, फिर दिल्ली और वहां से कुछ ही दिन पहले 29 मई को अमेरिका गए थे.
11 नवम्बर 1960 में जन्मे प्रकाश पंत उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से हैं, उन्होंने यहाँ की राजनीति में बहुत बड़ा नाम बनाया था.
उत्तराखंड सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर गहरा शोक जताया है:
सबको साथ लेकर चलने की कुशलता, वित्तीय मामलों पर ज्ञान, विपक्ष के हर तीखे वार का मीठी मुस्कान से जवाब देना, ये सब अब यादों में रहेगा। पार्टी ने आज एक मजबूत स्तंभ खोया है।दुःखद घड़ी में ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने और परिजनों को सांत्वना प्रदान करने की कामना करता हूं।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) June 5, 2019
शांत,सौम्य और सरल स्वभाव के धनी प्रकाशजी ने अपने लम्बे राजनैतिक जीवन में प्रदेश के गठन और बाद में प्रदेश को एक नई दिशा देने में बड़ी भूमिका निभायी।उनके निधन से प्रदेश एवं हमारे भाजपा संगठन ने एक बहुत बड़ा व्यक्तित्व को खो दिया। दिवंगत आत्मा की सद्गति के लिए ईश्वर से प्रार्थी हूँ
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) June 5, 2019