Tejashwi Yadav Birthday Celebration in charter plane: बिहार की राजनीति अजीबोगरीब वजहों से ज्यादा सुर्खियों में आ जाती है, एक तरफ जहां पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव हवालात की हवा खा रहे हैं तो दूसरी तरफ उनका लाडला तेजस्वी चार्टड प्लेन में अपना 30वां जन्मदिन सेलिब्रेट करता हुआ नजर आया.
पिछले कुछ महीने जब त्योहारों का सीजन था तो बड़े बेटे तेजप्रताप यादव (Tejpratap Yadav) की वेश भूषा सुर्खियों में रही थी, सावन शुरू होने पर उन्होंने भगवन शिव का अवतार अपनाया तो जन्माष्ठमी के मौके पर वह श्री कृष्णा के अवतार से लाइमलाइट में बने रहे थे.
यूं तो लोकसभा 2019 में करारी शिकस्त के बाद तेजश्वी विलुप्त से हो गए थे, यहां तक कि पार्टी के नेताओं ने तक कह दिया था कि तेजश्वी के बारे में उन्हें भी कुछ मालूम नहीं. क्रिकेटर टर्न पॉलिटिशियन तेजश्वी के बारे में बाद में पता चला कि कुछ दिन राजनीति से दूर रहकर वह विदेशों की सैर करके आए हैं.
9 नवंबर 2019 को लालू के घर के छोटे चिराग तेजस्वी (Tejashwi), 30 साल के हो गए हैं. इस खास मौके पर उन्होंने अपना जन्मदिन पार्टी के अन्य लोगों के साथ प्लेन में मनाया. चार्टेड प्लेन में जन्मदिन की तस्वीरें जब वायरल हुई तो, सोशल मीडिया यूजर्स अरु JDU ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया.
ट्रोलर्स का कहना है, ‘बाप जेल काट रहा और बेटा प्लेन में केक काट रहा, बेशर्मी की हद होती है’. तेजस्वी के दोस्त सिद्धांत सुमन ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर ये तस्वीरें शेयर की हैं, RJD चीफ के बेटे के अलावा जाने पहचाने नाम भोला यादव, मणि यादव व संजय यादव भी इस तस्वीर में नजर आ रहे हैं.
JDU के संजय सिंह ने भी इन वायरल तस्वीरों पर तंज कसा है:
तेजस्वी यादव जी आपके राजनीतिक जीवन पर यह सबसे बड़ा राजनीतिक धब्बा है। पिताजी जेल में बंद हैं और आप चार्टर प्लेन में बैठ कर बेशर्मी से जन्मदिन मना रहे हैं शर्म आनी चाहिए आपको @yadavtejashwi
— SanjaySinghJDU (@sanjaysinghjdu) November 11, 2019
यहां देखिए सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन:
Haters will say this tweet is as fake as the IQ of #TejashwiYadav #RamMandir #Ayodhya pic.twitter.com/Tw3BhYsN0k
— ΓIGHTSTEΓ (@TheRightster) November 11, 2019
https://twitter.com/RakeshS95324271/status/1193927765835169792
https://twitter.com/JayKumarHere/status/1193797976839225345