Sadhvi Pragya Viral Video: अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियां बटोर चुकी बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर फिर एक बार जाने अनजाने में किसी विवाद का हिस्सा बन गयी, साथी यात्री से उनकी बहस का विडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल किया जा रहा है.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के हत्यारे नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) को देशभक्त कहकर विपक्ष ही नहीं खुद की पार्टी के नेताओं की फटकार सुन चुकी प्रज्ञा ठाकुर (Pragya Thakur) को लोकसभा में माफी मांगनी पड़ी थी.
इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने गोडसे को देशभक्त कहा था, जिसके बाद देश के प्रधानमंत्री ने भी नाराजगी जताई थी और उन्हें कभी माफ़ नहीं करने की बात कही थी. इस बार वह फ्लाइट में यात्रियों से भिड़ते हुए नजर आ रही हैं.
जी हां दिल्ली से भोपाल की तरफ जा रही फ्लाइट में एक यात्री उन्हें पूछता हैं कि आप तो जनप्रतिनिधि हैं, आप जनता को परेशान क्यों कर रही हो, यात्री कहता है आपको ऐसा करते हुए शर्म आनी चाहिए, जवाब में साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) उन्हें कहती हैं मर्यादा में रहकर बात करें, भाषा का ध्यान रखें तो यात्री कहता है ‘शर्म’ शब्द में ऐसा कुछ भी नहीं.
स्पाइजेट की फ्लाइट में सीट को लेकर सांसद व क्रू मेम्बेर्स के बीच में बहस हो गयी थी. आपको बता दें साध्वी (Sadhvi) सबसे आगे या कहें आपातकालीन सीट में बैठकर कहती हैं उनका अधिकार फर्स्ट क्लास है.
साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, व्हील चेयर पर एयरपोर्ट पहुंची थी, आपातकालीन सीट तो उन्हें मिल नहीं सकती थी लेकिन वह इस बात की जिद करने लगी, क्रू मेंबर को वह कहती हैं, रूल्स बुक दिखाओ ऐसा कुछ बनता होगा तो वह सीट छोड़ देंगी. उनकी जिद पर यात्री आपत्ति जताते हुए बहस करने लगते हैं.
देखें विडियो:
WATCH-
Passenger- “Aap Janta ke pratinidhi hai na, aapka kaam humein pareshan karna nahi hai”
Pragya: “Mera right First class hai”
This is what happened when BJP MP Pragya Thakur refused to change seats (as per airline safety rules) & caused a 45 minute delay #VIPDrama pic.twitter.com/T8DtGYGxUN
— Zeba Warsi (@Zebaism) December 22, 2019