Pragya Thakur apologies for calling Godse a Deshbhakt: दिग्गज अभिनेता कमल हासन के बयान ने खूब विवाद खड़े किए, जवाब में प्रज्ञा ठाकुर आगे आई तो उन्हें खुद पार्टी के बड़े नेताओं ने कोसना शुरू कर दिया.
मध्यप्रदेश के भोपाल से बीजेपी लोकसभा सीट प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur),पार्टी की विवादित कैंडिडेट हैं. वह मालेगांव धमाके की मुख्य आरोपी हैं.
उनके चुनाव लड़ने पर विपक्ष ने तो बवाल खड़ा किया ही है साथ ही मालेगांव धमाके के पीड़ित परिवारों में से भी सवाल खड़े हुए हैं. ऐसे में किसी बयान से सुर्खियों में आना साध्वी को महंगा पड़ सकता है.
एक्टर व मक्कल निधि मैय्यम (MNM) चीफ कमल हासन ने 13 मई को रैली में एक बयान देते हुए कहा कि आजाद भारत का पहला आतंकी एक हिन्दू था जिसका नाम नाथूराम गोडसे था.
कमल हासन अपने बयान पर डटे हैं जबकि उनकी रैलियों पर काफी हमले भी हो रहे हैं, उनका कहना है सब धर्मों में आतंकी हैं, सिर्फ मुस्लिम धर्म में ही नहीं. मीडिया से बात करते हुए साध्वी ने कमल हासन को जवाब देना चाह लेकिन यह बयान उन्हें महंगा पड़ा.
पहले उन्होंने कहा कि नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, हैं और रहेंगे बयान पर सियासत तेज हुई, खुद पार्टी के नेताओं ने इसे बीजेपी की विचारधारा से उल्टा बताया.
जिसके बाद साध्वी ने माफि मांगी और कहा महात्मा गांधी का बलिदान अतुलनीय है. साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का कहना है उन्होंने यह बयान किसी को ठेस पहुँचाने के लिए नहीं दिया यह उनका व्यक्तिगत बयान था.
बीजेपी के नेताओं ने प्रज्ञा के बयान को गलत बताया, माफी के लिए कहा:
Kamal Haasan on stones thrown at his rally in Trichy: I feel the quality of polity is going down. I don't feel threatened. Every religion has their own terrorist, we cannot claim that we are sanctimonious. History shows that all religions have their extremists. #Chennai pic.twitter.com/R7buqXnUBU
— ANI (@ANI) May 17, 2019
Kamal Haasan on protest over his Godse remark: I am not afraid of being arrested. Let them arrest me. If they do that it will only create more problems. It is not a warning but only an advice. pic.twitter.com/hVMkP3I9mJ
— ANI (@ANI) May 17, 2019
#WATCH Pragya Thakur on 'Godse is patriot' remark: "It was my personal opinion remark. My intention was not to hurt anyone's sentiments. If I've hurt anyone I do apologise. What Gandhi Ji has done for the country cannot be forgotten. My statement has been twisted by the media." pic.twitter.com/n6Ih6of1Qd
— ANI (@ANI) May 16, 2019
BJP's Pragya Thakur says, "Apne sangathan BJP mein nishtha rakhti hun, uski karyakarta hun aur party ki line meri line hai." Earlier in the day, she had said "Nathuram Godse was, is and will remain a 'deshbhakt'." BJP has condemned her statement & asked her to apologise publicly pic.twitter.com/0bPJSsgPaL
— ANI (@ANI) May 16, 2019
