Modi Cabinet: इस बार नए और कुछ चौंकाने वाले नाम कैबिनेट में शामिल हुए तो कुछ बड़े दिग्गजों को कैबिनेट में शामिल नहीं किया गया. यहाँ देखिए मोदी सरकार 2 नया कैबिनेट.
23 मई को NDA की ऐतिहासिक विजय के बाद 30 मई को राष्ट्रपति भवन, दिल्ली के प्रांगण पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दूसरी बार प्रधानमंत्री बने नरेंद्र दामोदर दास मोदी (Narendra Damodardas Modi) व उनके मंत्रिमंडल को पद, गोपनीयता की शपथ दिलाई.
भारतीय जनता पार्टी के अलावा NDA के अन्य दलों के नताओं को भी कैबिनेट में शामिल किया गया, पिछली सरकार के मुकाबले कई सदस्यों को लिस्ट से बहार किया गया.
24 कैबिनेट मंत्रियों में BJP के 20 और सहयोगी दलों लोजपा, शिवसेना, लोजपा व अकाली दल के एक एक सदस्य शामिल किए गए हैं. BJP अध्यक्ष अमित शाह को भी कैबिनेट में शामिल किया गया है, जल्द ही बीजेपी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया जाएगा.
मोदी सरकार के 24 कैबिनेट मंत्री
अमित शाह, राजनाथ सिंह, रविशंकर प्रसाद, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, डी वी सदानंद गौड़ा, निर्मला सीतारमण, राम विलास पासवान, नरेन्द्र सिंह तोमर, हरसिमरत कौर, थावर चंद गहलोत, डॉ. एस जयशंकर, रमेश पोखरियाल निशंक, अर्जुन मुंडा, स्मृति ईरानी, डॉ. हर्षवर्धन, प्रकाश जावडे़कर, धर्मेंद्र प्रधान, मुख्तार अब्बास नकवी, प्रहलाद जोशी, डॉ. महेन्द्र नाथ पांडे, अरविंद सावंत, गिरिराज सिंह, गजेन्द्र सिंह शेखावत
BJP के 5 दिग्गज नेता नहीं हुए कैबिनेट में शामिल
भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता अरुण जेटली ने स्वास्थ कारणों से पहले ही मंत्री बनने से इनकार कर दिया था, पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी खराब स्वास्थ के कारण ही लोकसभा चुनाव नहीं लड़ी, शायद यही वजह रही हो कि उन्हें कैबिनेट में शामिल नहीं किया.
तेज तर्रार स्पोर्ट्सपर्सन से पॉलिटिशियन बने राज्यवर्धन राठौर को कैबिनेट का हिस्सा नहीं बनाया गया, उनके अलावा पूर्व बल विकास मंत्री मेनका गांधी व कद्दावर नेता जेपी नड्डा का न होना चौंकाने वाली न्यज रही.
