बसपा सुप्रीमो मायावती ने ऐलान किया है कि वे लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी. मायावती ने कहा कि मैं चाहूं तो कहीं से भी चुनाव लड़ सकती हूं. लेकिन मेरे जीतने से ज्यादा गठबंधन की जीत जरूरी है.
उप में चुनावी सरगर्मी के बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज एक चौंकाने वाला ऐलान किया है. लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मायावती ने कहा कि वह इस बार का लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगी. साथ ही मायावती ने एक बार फिर मोदी सरकार प् निशाना साधा है.
मायावती ने कहा, ‘इस देश में गरीब, मजदूर, किसान, बेरोजगार लोग अहंकारी बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए ही यूपी में बसपा, सपा और आरएलडी का गठबंधन किया गया है.’
मायावती ने कहा, ‘मैं जब चाहूं लोकसभा का चुनाव जीत सकती हूं. हमारा गठबंधन बेहतर स्थिति में है. मैं लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ूंगी. आगे जरूरत पड़ने पर किसी भी सीट से चुनाव लड़ सकती हूं.’
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि उनकी जीत से ज्यादा गठबंधन की जीत जरूरी है. मायावती ने कहा, ‘मैं इस गठबंधन को किसी भी कीमत पर जरा सा भी नुकसान होते हुए नहीं देखना चाहती हूं. मेरे जीतने से ज्यादा गठबंधन की एक-एक सीट की जीत अहम है.’
आपको बता दें कि मायावती के नगीना लोकसभा सीट से चुनाव लड़के की ख़बरें सामने आ रही थीं. यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर भाजपा को टक्कर देने के लिए एसपी-बीएसपी और आरएलडी गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रहे हैं. बीएसपी 38, एसपी 37 और आरएलडी 3 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.