Mamata Banerjee Meme Controversy: इन्टरनेट और सोशल मीडिया के इस दौर में फेमस सेलिब्रिटीज और नेताओं पर मीम (Meme) बनना आम बात है, लेकिन युवा बीजेपी नेत्री प्रियंका शर्मा ने यह कभी नहीं सोचा होगा कि इस बात के लिए उन्हें जेल भी जाना पड़ सकता है.
ट्रेंडिंग समाचारों के साथ फोटो एडिटिंग कर या कोई कमेंट लिखकर आजकल यूजर्स अपने ह्यूमर (Humor) का इस्तमाल करते हैं, इस तरह के सोशल मीडिया पोस्ट्स को मीम (Meme) कहा जाता है.
पिछले हफ्ते (10 May), पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मीम शेयर करना हावड़ा की एक युवती को भारी पड़ गया. तृणमूल नेता बिश्वास चंद्र हाजरा ने युवती के खिलाफ केस दर्ज किया तो तुरंत उसकी गिरफ्तारी हो गयी.
अगले ही दिन हावड़ा की स्थानीय अदालत ने प्रियंका को 14 दिन के लिए कस्टडी में लिया, उनपर मानहानि धारा 500 व सूचना प्रौद्योगिकी कानून के आधार पर केस बना दिया.
स्थानीय अदालतों में 14 मई तक पूर्ण हड़ताल है, अतः प्रियंका शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दर्ज कर जल्द जमानत की मांग की है, SC ने आज मंगलवार को सुनवाई का फैसला भी लिया और प्रियंका को सशर्त जमानत दी:
#UPDATE Supreme Court calls back Sharma's lawyer NK Kaul and modifies it's order and waives off condition of apology. #PriyankaSharma will be released immediately. https://t.co/q2mfzFQTaS
— ANI (@ANI) May 14, 2019
आज उनकी माँ राज कुमारी शर्मा ने मीडिया से बात की:
#WATCH Raj Kumari Sharma, mother of BJP youth wing worker Priyanka Sharma who who was arrested for sharing a morphed picture of West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee, says, "Meri beti ko bebuniyaad phasaya gaya hai." Supreme Court to hear her bail plea today. #WestBengal pic.twitter.com/b6RePusNCV
— ANI (@ANI) May 14, 2019
कौन है मीम पोस्ट करने वाली लड़की
पता चला कि मीम पोस्ट करने वाली युवती, बीजेपी यूथ विंग की नेता है और पीएम मोदी की सपोर्टर है जिसका नाम प्रियंका शर्मा है, प्रियंका की माँ ने आरोप लगाया है कि बेवजह ही विरोधी पार्टी की होने पर प्रताड़ित कर रही है ममता सरकार.
फोटो में क्या था आपत्तिजनक
हाल ही में MET Gala 2019 के रेड कारपेट पर बॉलीवुड अभिनेत्रियों दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा ने जबरदस्त पोशाकों में जलवे बिखेरे थे, प्रियंका की तस्वीर को एडिट करते हुए चेहरे की जगह ममता बनर्जी का चेहरा लगाया गया.
https://twitter.com/mitthu/status/1126829121563049984
बीजेपी के समर्थकों व नेताओं ने सोशल मीडिया पर प्रियंका की गिरफ्तारी को लेकर सवाल उठाये हैं. 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज देना, सोशल मीडिया यूजर्स को रास नहीं आया.
इस फोटोशोप्ड तस्वीर में गलत सही का फैसला नहीं किया जा सकता है लेकिन इस तरह की तस्वीरें या कहें कई आपत्तिजनक मीम भी अन्य राजनेताओं पर वायरल होती हैं, पहली बार इतनी सख्ती देखने को मिली.