Assembly Election 2019: महाराष्ट्र और हरियाणा में आज विधानसभा चुनाव शान्तिपूर्ण ढंग से समाप्त हुए, इस बीच देश से कई दिलचस्प तस्वीरें वायरल हुई. कहीं हॉस्पिटल के बेड से सीधा वोट देने पहुंचे तो कहीं चलने में असमर्थ बुर्जुर्ग लोग लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा लेने पहुंचे.
बॉलीवुड (Bollywood) के कई नामी गिरामी हस्तियों ने वोट देने के बाद फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की और वोट देने की अपील की, हलांकि इस बार महाराष्ट्र (Maharashtra) जैसे बड़े राज्य में आम जनता से ज्यादा सितारों में मतदान का क्रेज ज्यादा दिखा.
अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर, रितिक रोशन, जॉन अब्राहम सहित कई बड़े स्टार्स ने अपना मत दिया. इस बीच एक बेहद दिलचस्प तस्वीर सुर्खियों का हिस्सा बन गई, पुणे के 102 वर्षीय हाजी इब्राहीम आलिम जोड (Haji Ibrahim Alim Jod) हॉस्पिटल से तुरंत छुट्टी लेकर अपने 270 परिवार सदस्यों के साथ लोकतंत्र के पर्व को यादगार बनाने पहुंच गए.
आपको बता दें व्हील चेयर पर आए हाजी इब्राहीम आलिम जोड, हृदय रोग के मरीज हैं लेकिन हॉस्पिटल के बेड से राहत मिलने के बाद घर जाने के बजाय उन्होंने अपना फर्ज निभाना बेहतर समझा.
कुछ इसी तरह अन्य तस्वीरें भी वायरल हुई, भांडुप ईस्ट विधानसभा क्षेत्र से 100 वर्षीय खिलाड़ी राम शर्मा छड़ी के सहारे अकेले वोट देने पहुंचे. सेना में सेवा दे चुके 93 वर्षीय खन्ना जी भी वोट देने पहुंचे, केन्द्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने उनके साथ फोटो क्लिक करवाई और उन्हें नायक बताया.
ऐसे ही सोशल मीडिया यूजरस ने कैंसर पेशेंट मंगेश म्हात्रे के बुलंद हौसले को सलाम कहा, वह पत्नी के साथ वोट देने पहुंचे थे. ताजा महाराष्ट्र एग्जिट पोल की बात करें तो बीजेपी-शिवसेना की जीत पुनः तय मानी जा रही है.
बॉलीवुड सितारों ने भी की वोटिंग:
https://www.instagram.com/p/B33geLKnrj7/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/B335NV7HcTt/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/B34BLspHvmY/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/B33hnPnFEL7/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/B33qqVBFBK7/?utm_source=ig_web_copy_link