India beats South Africa: गांधी-मंडेला टेस्ट सीरीज में भारत की 1-0 से बढ़त, जडेजा-शमी ने तोड़ी मेहमान टीम की कमर.
दक्षिण अफ्रीका जब अपनी दूसरी पारी खेलने विशाखापत्तनम के मैदान पर उतरी तो फॉर्म में लौटे ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), साउथ अफ्रीका के बैटिंग आर्डर पर भारी पड़ते नजर आए.
चौथे दिन ही रविंद्र जडेजा ने साउथ अफ्रीका बैटिंग आर्डर को ओपनर डीन एल्गर (Dean Elgar) को आउट कर इरादे जाहिर कर दिए. इसके बाद मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा ने क्रमशः 5-4 विकेट लेकर मेहमान टीम को पूरी तरह पस्त कर दिया.
मात्र 70 रनों के स्कोर पर 8 विकेट जरूर पवेलियन पहुंचे लेकिन सेनुरन मुथुसामी (Senuran Muthusamy) और डेन पीडेट (Dane Piedt) ने बड़ी साझेदारी के साथ इंडियन बॉलर को परेशान करके रखा.
संक्षेप में डालिए मैच पर एक नजर:
भारत ने टॉस जीतकर बैंटिंग का फैसला किया, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने 371 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की जिसके बदौलत टीम 502 रन बनाकर व 7 विकेट गवाकर पारी घोषित करने में कामयाब रही.
मेहमान टीम पहली इनिंग में 432 रन ही बना पाई, इस तरह टीम इंडिया दोबारा बैटिंग करने आई, ओपनर अग्रवाल तो जल्दी आउट हो गए लेकिन रोहित शर्मा ने फिर से शतक जड़ दिया. पुजारा व जडेजा के बदौलत जल्दी रन जुटे और और टीम ने 4 विकेट पर 323 रन बनाए और पुनः मेहमान टीम को बड़े लक्ष्य के लिए कहा.
मेहमान टीम ने 70 पर 8 विकेट गवा दिए थे लेकिन डेन पीडेट ने खराब बॉलिंग का सारा बदला बेहतरीन बैटिंग कर ले लिया, उन्हें आउट करना बड़ा टास्क हो गया था. 203 रनों से जीती इंडिया.