Global Hunger Index 2020: राहुल गांधी ने फिर एक बार पीएम मोदी के समर्थकों से पंगा लिया है, उन्होंने ग्लोबल हंगर इंडेक्स का आंकड़ा साझा करते हुए कहा कि देश का गरीब भूखा मर रहा है जबकि मित्रों का जेब भरा जा रहा है.
इस साल की ग्लोबल हंगर इंडेक्स लिस्ट में 107 देश शामिल हैं, भारत का नंबर बहुत बाद में आता है लेकिन पोजीशन ये भी शर्मनाक ही है. इसके बाद सिर्फ 13 देश बचते हैं उनमें भी रवांडा, नाईजीरिय, अफगानिस्तान, लीबिया, मोजाम्बिक व चाड जैसे मुल्क आते हैं.
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जो आंकड़ा साझा किया है उसमें आप साफ देख सकते हैं, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और भारत में कुछ ज्यादा फर्क नहीं है. इस लिस्ट में पाकिस्तान की रैंक 88वीं है जबकि भारत 94वें स्थान पर है.
राहुल गांधी ने इस लिस्ट का स्क्रीनशॉट साझा किया है, जिसमें आप देख सकते हैं 70वां स्थान पर इंडोनेशिया, 73नवां स्थान पर नेपाल, 75वां बांग्लादेश व 88वां स्थान पाकिस्तान का है. वहीं राहुल गांधी ने पीएम मोदी (PM Modi) व निजीकरण के मुद्दे पर करारा प्रहार करते हुए लिखा ‘भारत का गरीब भूखा है क्योंकि सरकार ससिर्फ अपने कुछ खास ‘मित्रों’ की जेबें भरने में लगी है’.
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आए दिन पीएम मोदी पर वॉर करते हैं, हाल ही में कोरोना पर सरकार की नीति को लेकर वह खासा एक्टिव होकर सोशल मीडिया का इस्तमाल कर रहे थे. इन दिनों हाथरस मामले पर योगी सरकार को भी वह आड़े हाथों ले रहे हैं, उनका कहना है पुलिस आरोपियों को बचाने के लिए काम कर रही है.
भारत का ग़रीब भूखा है क्योंकि सरकार सिर्फ़ अपने कुछ ख़ास ‘मित्रों’ की जेबें भरने में लगी है। pic.twitter.com/MMJHDo1ND6
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 17, 2020