Gautam Gambhir vs Atishi Marlena pamphlet controversy: पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने पोलिटिकल करियर की शुरुवात करते ही लोकसभा सीट का टिकट तो हासिल किया लेकिन आजकल वह एक गंभीर आरोप का शिकार हो रहे हैं.
गौतम गंभीर पर आरोप है कि उन्होंने अखबार के साथ आपत्तिजनक पर्चा बंटवाया जिसमें आम आदमी पार्टी (AAP) की उम्मीदवार आतिशी मार्लेना के खिलाफ भद्दी टिप्पणी की हुई थी, पर्चे में आतिशी को मिक्स्ड ब्रीड बताया और गौती को वोट करने की अपील की गयी है.
पर्चा तो बंटा लेकिन इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई कि आखिर इसके पीछे है कौन, दूसरी तरफ गौतम का कहना है कि वह इस घटना की निंदा करते हैं, मामले की जांच हो, अगर उनके ऊपर आरोप साबित होते हैं तो अपनी उम्मीदवारी वापस ले लेंगे.
मनीष सिसोदिया ने दावे के साथ कहा कि यह हरकत गौतम गंभीर की है, वह कहते हैं गौतम जब देश की तरफ से क्रिकेट खेलते थे तो उनपर हमें नाज था लेकिन उनकी वजह से आज वह शर्मिंदा हैं.
गौतम गंभीर ने मानहानि का केस दर्ज करवा दिया है जिसके बाद मनीष सिसोदिया बोले मानहानि का केस हमें करना चाहिए. आज दिनांक 10 मई को सिसोदिया BJP को नोटिस भेजेंगे.
कल 9 मई, मीडिया को पर्चे वाली कहानी बताते हुए आतिशी मार्लेना रो पड़ी, आज उन्होंने बताया कि दिल्ली महिला कमीशन में शिकायत कर चुकी हैं, जल्द ही इलेक्शन कमीशन और पुलिस को शिकायत सौपेंगी.
AAP East Delhi candidate Atishi: If BJP and Gautam Gambhir can do this with an empowered woman then how will he ensure security to rest of the women? We have filed a complaint with Delhi Commission of Women, we will soon file a complaint with the Election Commission&Delhi Police pic.twitter.com/SDtCpCIWW6
— ANI (@ANI) May 10, 2019
गौतम गंभीर ने इंडियन क्रिकेट में बड़ा योगदान दिया है, ऐसे में क्रिकेटर्स का उनके सपोर्ट में आना लाजमी था, स्पिनर हरभजन सिंह ने गौतम गंभीर की तारीफ करते हुए कहा कि, गौती महिलाओं के खिलाफ कभी ऐसा नहीं कर सकता है.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और एजुकेशन मिनिस्टर मनीष सिसोदिया व बीजेपी प्रत्याशी गौतम गंभीर के बयान:
Delhi Deputy CM and Aam Aadmi Party leader, Manish Sisodia on 'derogatory' remarks pamphlet against AAP's Atishi: We are being defamed and they (BJP) are saying they will file defamation against us? We are going to send defamation notice to them today. pic.twitter.com/eZN0oNNBc6
— ANI (@ANI) May 10, 2019
गौती:
BJP East Delhi candidate, Gautam Gambhir on AAP candidate Atishi: I condemn what has happened. I am from a family where I have been taught to respect women. I didn't know CM Arvind Kejriwal would stoop so low. I have filed a defamation case. pic.twitter.com/Dgrov90Pql
— ANI (@ANI) May 10, 2019