BJP MLA Champion viral guns dance: बीजेपी के विवादित विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन फिर एक बार सुर्खियों में हैं, इस बार किसी से मारपीट और धमकी की वजह नहीं बल्कि उनका शराब पार्टी में बंदूकों के साथ डांस वायरल हो गया है.
कुछ महीने पहले एक पत्रकार को जान से मारने की धमकी देने के मामले में उन्हें पार्टी ने तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया था लेकिन वह कहाँ अपनी आदतों से बाज आ रहे हैं, 53 साल के विधायक बेखौफ होकर लिकर पार्टियों में झूम रहे हैं.
उत्तराखंड के हरिद्वार में अपनी दबंगई का नजारा पेश करते हुए कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन इस विडियो में दोनों हाथों सहित मुंह में भी तमंचे फंसा कर मशहूर बॉलीवुड सांग ‘छत पर सोया था बहनोई’ पर डांस कर रहे हैं.
उनके साथ कुछ और लोग भी रंग जमाते हुए नजर आ रहे हैं, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में इस विडियो को लेकर बहुत गुस्सा है. उनका कहना है कि चैंपियन पर फिर से सख्त कार्रवाई होगी, वहीं पुलिस हत्यारों की जाँच में जुट गयी है. ये हत्यार लाइसेंसी हैं भी या नहीं.
क्या यह डांस 'तमंचे पर डिस्को' की कैटेगरी में आ सकता है?
वैसे आप लोगों को बता दें कि इस वीडियो में जो साहब शराब पार्टी में बंदूक लहराते दिख रहे हैं यह और कोई नहीं #BJP के विधायक #KunwarPranavSinghChampion हैं
Shameful act by the MLA pic.twitter.com/GWNq7T5UyO
— Parul Sabherwal (@parulsabherwal) July 10, 2019
सोशल मीडिया पर लोग इस दबंग विधायक की निंदा कर रहे हैं, एक जनप्रतिनिधि की इनती गैर जिम्मेदाराना हरकत पर पार्टी को कोई न कोई एक्शन लेना चाहिए.
तमंचे पर डिस्को वाला एक्ट इस विधायक को पूरे देश में मशहूर कर देगा लेकिन किसी जिम्मेदार इन्सान का इस तरह मशहूर होना जनता के लिए दुर्भाग्य की बात है, वे भी सोचेंगे काश उनका विधायक किसी नेक व सामाजिक काम के लिए मशहूर हो रहा होता.