Jagannath Mishra dies at 82: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा का 82 साल की उम्र में निधन, बिहार में 3 दिन का राजकीय शोक घोषित.
बिहार राज्य के जमीनी नेता और 3 बार मुख्यमंत्री रहे जगन्नाथ मिश्रा के निधन से राज्य में शोक का माहौल है, लम्बी बीमारी के बाद आज उन्होंने दिल्ली में 82 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.
सोमवार सुबह 10:30 बजे जगन्नाथ मिश्रा ने अंतिम सांस ली, दिल्ली के एक अस्पताल में उनका लम्बे समय से इलाज चल रहा था. आपको बता दें साल 2013 में उन्हें कोर्ट ने पूर्व सीएम लालू यादव के साथ 44 अन्य को मिलाकर कड़ी सजा सुनाई थी.
30 सितम्बर 2013 को रांची के विशेष कोर्ट ने मिश्रा को 4 साल की जेल व 2 लाख का जुर्माना का फरमान सुनाया था लेकिन वह जल्दी ही जमानत पर बाहर हो गये थे.
बिहार की राजनीति में बड़ा नाम कमाने से पहले वह बिहार यूनिवर्सिटी में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर थे. अर्थशास्त्र के ज्ञानी जगन्नाथ शुरू से ही राजनीति में बहुत दिलचस्पी रखते थे, बड़े भाई व पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्रा की तरह वह भी राजनीति में बड़ा नाम बन गए.
जगन्नाथ मिश्रा ने पहली बार 1975 में राज्य की बागडोर संभाली थी, दूसरी बार वह 1980 में मुख्यमंत्री पद पर बैठे जबकि तीसरी व अंतिम बार वह 1989-90 में मुख्यमंत्री पद का भार संभाले थे.
24 जून 1937, जगन्नाथ मिश्रा का जन्म सुपौल जिले के बलुआ में हुआ था, आज 82 साल की उम्र में वह दुनिया को अलविदा कह गए. प्रोफेसर डॉक्टर मिश्रा शुरुवात में राजनीति में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से जुड़े थे, फिर कांग्रेस छोड़कर राष्ट्रवादी कांग्रेस, और अंत में जनता दल.