Asaduddin Owaisi Dance Video: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen) चीफ असदुद्दीन ओवैसी का ऐसा कूल अंदाज आपने पहले कभी नहीं देखा होगा, आखिर किस खुशी में झूम उठे AIMIM प्रमुख, देखिए विडियो.
चुनाव करीब आते हैं तो नेताओं के कई रंग भी पब्लिक को नजर आने लगते हैं, कल महाराष्ट्र में दिग्गज एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) भारी बारिश में भी जनसभा को लुभाने में जुटे थे तो अब एक और कूल विडियो आज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
इस विडियो में आप असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) का डांस स्टेप देखकर खुद की हंसी नहीं रोक पाएंगे. अपने तीखे अंदाज और तेवरों के लिए मशहूर एआईएमआईएम के चीफ ओवैसी भी ढ़ोल नगाड़ों की आवाज में बह जायेंगे शायद ही किसी ने सोचा होगा.
पैठान औरंगाबाद (Paithan Gate in Aurangabad) में अपने भाषण को समाप्त करने के बाद जैसे ही ओवैसी मंच से उतरने लगे तो पब्लिक में बहुत जोश था और ढ़ोल की आवाज भी जोशीली थी, इस बीच मियां भाई ने भी दो ठुमके लगा डाले. यह विडियो गुरुवार 17 अक्टूबर का है जहां वह एक चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद मंच से उतर रहे थे.
50 वर्षीय नेता में जोश देखकर सोशल मीडिया यूजर्स चुटकी लेने लगे. चाहने वालों ने विडियो के बैकग्राउंड में ‘मियां भाई’ गाना डाला है जो ओवैसी के डांस पर परफेक्ट मैच हो रहा है. हमेशा की तरह इस रैली में भी उन्होंने पीएम मोदी को निशाना बनाया, जनता का रेस्पोंस देखकर वह थिरकने से खुद को नहीं रोक पाए.
देखिए ओवैसी डांस (Asaduddin Owaisi Dance) विडियो:
Aurangabad me sher aaya ❤️😘#AsaduddinOwaisi pic.twitter.com/RHiHh36crr
— Chaudhary Waseem (@chaudharywsm007) October 18, 2019