Jab Virat-Anushka met Varun-Natasha: क्रिकेटर विराट कोहली व वाइफ अनुष्का शर्मा भूटान में छुट्टियां बिताने के बाद स्विट्जरलैंड की हसीन वादियों में निकल पड़े हैं, यहां उनसे बॉलीवुड सितारों का टकराना लाजमी है क्योंकि यह डेस्टिनेशन बहुत से स्टार्स की फेवरेट जगह है.
शादीशुदा जोड़ा क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) व बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की पिक्स देखकर फैंस उतने क्रेजी नहीं हो रहे हैं जितने वरुण धवन (Varun Dhawan) व नताशा दलाल (Natasha Dalal) की अनमैरिड जोड़ी को देखकर फैंस के मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.
कई मशहूर सितारे नया साल 2020 के सेलिब्रेशन के लिए स्विट्जरलैंड की ओर रुख कर चुका है, करिश्मा करीना के बाद वरुण धवन व गर्लफ्रेंड नताशा दलाल का भी डेस्टिनेशन पॉइंट रिविल हो चुका है. दोनों की जोड़ी को फैंस क्यूट बता रहे हैं, कहीं न कहीं उनकी शादी को इस साल हरी झंडी मिलती देखा जा रहा है.
इस तस्वीर को वरुण धवन की सुई धागा को स्टार अनुष्का शर्मा ने अपने इन्स्टा अकाउंट के माध्यम से शेयर किया है, वरुण व नताशा को टैग करते हुए हैलो फ्रेंड्स लिखा है. आपको बता दें विराट ने अनुष्का- वरुण धवन की फिल्म सुई धागा को बेहद पसंद किया था, अनुष्का के काम की खूब तारीफ के साथ साथ उन्होंने वरुण की एक्टिंग की भी तारीफ की थी.
दूसरी तरफ वरुण धवन, भारतीय कप्तान व विश्व के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज विराट के जबरा फैन हैं. ऐसे में इन सबकी मुलाकात फैंस को बहुत पसंद आई. चारों इस तस्वीर में गर्म कपड़े व गॉगल्स पहने हुए हैं, अच्छे लग रहे हैं:
https://www.instagram.com/p/B6qsblsphi5/?utm_source=ig_web_copy_link