Kanpur: विकास दुबे के बारे में आए दिन कोई न कोई खबर फैल रही है, फरीदाबाद के किसी होटल के CCTV कैमरे में वह देखा तो गया लेकिन जब तक पुलिस वहां पहुंचती, वह फिर एक बार चकमा देकर फरार हो गया है. सूत्रों की मानें तो वह दिल्ली में सरेंडर करने वाला था.
इस बीच पुलिस ने जांच के दौरान उसके सारे करीबियों की लिस्ट बना दी है, अब वे सभी वांटेड हैं. उसका राईट हैंड कहे जाना वाला अमर दुबे (Amar Dubey) मुठभेड़ में बुरी तरह मारा गया है. अमर दुबे के बारे में बताया जा रहा है कि 2 जुलाई को पुलिस पर फायरिंग करने में वह अपने आका विकास दुबे के साथ ही था, उसके सर पर 25 हजार का इनाम रखा गया था. अमर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हमीरपुर इलाके में मौत के घात उतार दिया गया है.
इस वक्त उत्तर प्रदेश की पुलिस बदमाशों की सही से छटनी कर रही है, कल ही भदोही एनकाउंटर में दीपक उर्फ़ रवि नाम के 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश को नरक के द्वारा दिखाए थे. जिस तरह यूपी पुलिस फ्लो में नजर आ रही है, उससे साफ़ होता है की विकास दुबे (Vikas Dubey) के भी दिन अब दूर नहीं.
स्टेट को दहशतगर्दी में तब्दील कर चुके हिस्ट्रीशीटरस पर योगी का गुस्सा फुट चुका है, अब देखना होगा क्या विकास दुबे खुद सरेंडर करता है या योगी सरकार की पुलिस उसे एनकाउंटर में ठिकाने पर लगा देनी वाली है.
अमर के बारे में बताया जा रहा है कि उसका प्लान हमीरपुर में किसी रिलेटिव के घर छुपने का था, मौदहा इलाके में रुकने की प्लानिंग कर चुका अब तक हरियाणा के फरीदाबाद में कहीं रुका था. उसकी लीड STF के हाथ लगी और सरेंडर करने को कहा लेकिन भागने की कोशिश में वह मारा गया.
कानपूर पुलिस हत्याकांड के बाद पुलिस लगातार एक्शन में दिख रही है, दिल्ली और हरियाणा के इलाकों में छिपा विकास जल्द ही सरेंडर करने की तैयारी कर रहा है, इस बात भी भनक पुलिस को लग रही है. उसके करीबी, रिश्तेदारों, नौकरों से कड़ी पूछताछ जारी है.