Meet Vidisha Maitra who gives befitting reply to Imran Khan: कौन हैं विदिशा मैत्रा? जिन्होंने पाक पीएम इमरान खान की बोलती की बंद.
संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly- UNGA) के सत्र में जब पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम इमरान खान ने बोलना शुरू किया तो वह सिर्फ भारत की बुराई कहते रहे, ऐसे में वहां दरकरार थी एक मुहतोड़ जवाब की.
भारत की प्रथम सचिव (First secretary in the foreign ministry) विदिशा मैत्रा (Vidisha Maitra) ने यह कमी बखूबी पूरी की. उन्होंने पाक पीएम इमरान खान के आरोपों व प्रत्यारोपों का इतने शानदार तरीके से जवाब दिया कि सोशल मीडिया पर छा गयी.
कौन हैं विदिशा मैत्रा (Vidisha Maitra)?
विदिशा, भारतीय विदेश सेवा (Indian Foreign Service- IFS) के 2009 बैच की अधिकारी हैं. वह वर्तमान में यूनाइटेड नेशंस (United Nations) में भारत की प्रथम सचिव हैं. आज से एक दशक पहले उन्होंने 2008 में सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास की थी, इस बड़े एग्जाम में उन्होंने पूरे देशभर में 39वां स्थान हासिल किया था.
अगले ही साल ट्रेनिंग शुरू हुई तो उन्होंने अपने मजबूत इरादों का परिचय दिया और बेस्ट ट्रेनिंग ऑफिसर का खिताब जीतकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. आज उन्हें भारतीय सरकार ने सुरक्षा काउंसिल सुधार, सुरक्षा काउंसिल (पड़ोस/क्षेत्रीय) से जुड़े जैसे बड़े मुद्दों को देखने की जिम्मेदारी दी गयी है.
इसके अलावा शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (Shanghai Cooperation Organization) को देखने की भी जिम्मेदारी उनको दी गयी है. अपने संबोधन में विदिशा ने इमरान खान को इमरान खान नियाजी (Imran Khan Niazi) कहकर पुकारा.
जी हाँ पाकिस्तान पीएम व पूर्व क्रिकेटर का पूरा नाम इमरान अहमद खान नियाजी है. इस बहाने उन्होंने जनरल नियाजी की याद दिलाई जो 1971 जंग के दौरान सर्रेंडर कर गया था. पाक पीएम ने अपनी स्पीच में परमाणु युद्ध की धमकी दे डाली थी.
There is a reason diplomats are called ambassadors for their countries. Eloquence and power, can come without raising your voice and with dignity and class. And India produces some of the world’s finest.
50 mins demolished in 5 mins!#VidishaMaitra pic.twitter.com/LdSTCOCcQ1
— Radhika Gupta (@iRadhikaGupta) September 28, 2019