Tiger Pulls Car: शक्तिशाली बाघ के बारे में आजतक सिर्फ सुना होगा लेकिन किसी को इस भयानक जीव पर शक है तो इस विडियो को देख सकता है, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बाघ की विडियो तेजी से वायरल हो रही है जो यूजर्स को दंग कर दे रही है.
यह विडियो बैंगलुरू के बानेरघट्टा नेशनल पार्क (Bannerghatta National Park) का बताया जा रहा है, आप देख सकते हैं बाघ का साइज भी ज्यादा बड़ा नहीं है और न ही यह उम्रदराज लगता है लेकिन जिस तरह से उसने शक्ति प्रदर्शन किया है उससे तो किसी को भी झटका लग सकता है.
विडियो में आप देख सकते हैं पार्क के अंदर यह कार कितनी बड़ी है, न सिर्फ खड़ी कार बल्कि उसमें लोग सवार भी हैं. दांतों से गाड़ी के पीछे पकड़ बनाने के बाद बाघ ने इसे काफी पीछे कर लिया है, बाघ की ताकत के बारे में सुना तो काफी है लेकिन इस तरह की विडियो देखने के बाद यकीन हो गया कि यह जानवर मामूली नहीं.
15 जनवरी को ट्विटर पर मोना पटेल नाम की यूजर ने इसे जैसे ही पोस्ट किया, यह पोस्ट वायरल होने लगी.उन्होंने लिखा कि यह विडियो उन्हें किसी ने WhatsApp पर साझा की थी. आज के सोशल मीडिया के दौर में हमें कई तरह की विडियो देखने को मिलती हैं, जानवरों की लाइफ के बारे में भी लोग अब करीब से जानने लगे हैं, जंगल सफारी की कई विडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं.
Tiger pulling tourist vehicle in Bannerghatta park , Bengaluru
😣
Recieved on whatsapp pic.twitter.com/TfH8mAiN2b— Mona Patel (@MonaPatelT) January 15, 2021
बाघ अपना शिकार दांतों से उठाता है, अपने वजन से भी कई गुना उठाने की क्षमता रखता है, इसका उदाहरण देखना है तो विडियो में देख सकते हैं.
