Tandav Controversy: ब्लॉकबस्टर बॉलीवुड फिल्म सुल्तान के डायरेक्टर अली अब्बास जफर पर साजिशन हिंदू धर्म को बदनाम व नीचा दिखाने वाली वेब सीरीज बनाने का आरोप लग रहा है, तांडव के रिलीज होने के बाद सनातन धर्म के लोगों के बीच गुस्सा है.
डार्क पॉलिटिकल ड्रामा बनाने के इरादे से अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) ने डिजिटल डेब्यू तो किया लेकिन शुरुवात बेहद विवादित रही है. मुख्य किरदारों की बात करें तो सैफ अली खान (Saif Ali Khan), इस टीवी सीरीज में न सिर्फ मुख्य किरदार में हैं बल्कि इसकी अधिकतर शूटिंग भी उनके पटौदी पैलेस में हुई है. यही वजह है कि बढ़ते विवाद के बाद उनकी घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
औपचारिक रूप से क्रिएटर अली अब्बास जफर ने सोशल मीडिया पर माफी मांग ली है लेकिन मेकर्स और मिनिस्ट्री ऑफ इनफार्मेशन एंड ब्राडकास्टिंग के बीच बातचीत जारी, देखना होगा क्या नतीजा निकलता है, कुछ दृश्य काटे जायेंगे या फिर वेब सीरीज पर बैन लगता है.
वहीं बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक गलियारों में इन दिनों इस वेब सीरीज की चर्चा जारी है, फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री व अदाकारा कंगना रनौत बुरी तरह इसपर झल्लाए हैं. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने अली अब्बास जफर से मांग की है कि वह अपनी मजहब पर एक फिल्म बनाकर देखें और फिर माफी मांगें, इसे कंगना द्वारा रीट्वीट किया गया है.
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अली के माफीनामा में कमेंट करते हुए लिखा है कि उन्होंने एक मुस्लिम फैमिली की कहानी पर स्क्रिप्ट तैयार की है, वे चाहते हैं कि इसका निर्देशन अली अब्बास जफर करें. आपको बता दें अली ने सुपरस्टार सलमान खान को दो बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में ‘सुलतान’ व ‘टाइगर जिन्दा है’ दी हैं, उनकी लास्ट फिल्म भारत खासा कमाल नहीं कर पाई थी.
कंगना ने सुने खरी खोटी:
माफ़ी माँगने केलिये बचेगा कहाँ? ये तो सीधा गला काट देते हैं, जिहादी देश फ़तवा निकाल देते हैं लिब्रु मीडिया वर्चूअल लिंचिंग कर देती है, तुम्हें ना सिर्फ़ जान से मार दिया जाएगा बल्कि उस मौत को भी जस्टिफ़ाई किया जाएगा, बोलो @aliabbaszafar है हिम्मत अल्लाह का मज़ाक़ उड़ाने की ? https://t.co/NYASyuVS2i
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 18, 2021
अली की माफी पर कपिल मिश्रा का जवाब:
अली अब्बास जफर जी – कभी अपने मजहब पर मूवी बनाकर माफी माँगिये
सारी अभिव्यक्ति की आज़ादी हमारे ही धर्म के साथ क्यों?
कभी अपने एकमात्र ईष्ट का भद्दा मजाक उड़ाकर भी शर्मिंदा होइए
आपके अपराधों का हिसाब भारत का कानून करेगा
जहरीला कंटेट वापस लीजिये, तांडव को हटाना ही पड़ेगा https://t.co/FlGXJ27xoC
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) January 18, 2021
