Sushant Suicide: हत्या, मनी लौन्डरिंग के बाद सुशांत आत्महत्या (Sushant Singh Rajput Suicide Case) का पेंच ड्रग्स वाले एंगल पर भी फंसता नजर आ रहा, इस केस में शुरुवात से ही कई लोगों पर्दाफाश तो हुआ है लेकिन किसी नतीजे पर यह केस पहुंचेगा या नहीं कुछ कहा नहीं जा सकता है.
कल से रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की ड्रग्स चैट भी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वह अपने टैलेंट मेनेजर जया साहा (Jaya Saha) को 29 नवंबर 2019 को मेसेज करती है और कहती है कि उसे पानी या चाय के साथ 4 ड्राप पिला देना, किक लगने के लिए 30-40 मिनट लगेंगे.
ड्रग्स का एंगल सामने आने के बाद इस केस में सीबीआई और ईडी ही नहीं एनसीबी (नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) भी पूछताछ करेगी, क्या रिया और ड्रग डीलर के बीच कांटेक्ट थे, सूत्रों की मानें तो ईडी ने NCB को लैटर लिखा और अपील की है कि सुशांत से जुड़े कई लोगों का ड्रग डीलर से कांटेक्ट थे, इसमें जांच की जाए.
ड्रग्स का एंगल इसलिए भी तूल पकड़ रहा है क्योंकि रिया चक्रवर्ती के चैट से कई सवाल खड़े हो रहे हैं, वहीं रिया के वकील का दावा है कि रिया ने अपनी लाइफ में कभी ड्रग नहीं लिया है, ब्लड टेस्ट के लिए वह खुद तैयार हैं.
चैट से मालूम हुआ है कि किसी मिरांडा सुशी नाम के शख्स ने एक्ट्रेस को मेसेज किया है कि, हाय रिया, माल खत्म हो चुका है, क्या शौविक के दोस्त से माल ले सकते हैं, लेकिन उसके पास हैश और बड है. जया साहा का नाम इस चैट से सामने आया है, लेटेस्ट अपडेट है कि जया को को ईडी ने समन भेजा है.