Sushant Suicide: सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी न जाने कब सुलझेगी, इस केस में हर दिन में कोई नई बात सामने आती है लेकिन फिलहाल गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को ही मुख्य आरोपित माना जा रहा है, दावा किया जा रहा है कि सुशांत ने अगर सुसाइड भी है तो वजह रिया ही है, मर्डर हुआ है तो वह भी रिया ने ही किया होगा.
इस वक्त रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के वकील सतीश मानेशिंदे ने एक्ट्रेस की तरफ से नए आरोपों लिस्ट तैयार कर ली है, सुशांत सिंह राजपूत के परिवार पर अब रिया की तरफ से कई अजीबोगरीब आरोप लगाए जा रहे हैं, हाल ही में उन्होंने आरोप लगाया कि सुशांत की बहन नशे में रिया को गलत तरीके से छुआ करती थी.
अब सुशांत के पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह सामने आए हैं उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस रख कर रिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं, उन्होंने कहा कि रिया ने दिवंगत एक्टर सुशांत का इस्तेमाल किया था, ये बात उनके व्यवहार से साफ़ है. जरूरतें पूरी होने पर सुशांत को रिया ने अपनी जिंदगी से निकाल दिया था. रिया दोस्तों के साथ पार्टियां करती रहती थी जबकि सुशांत अपने कमरे में तकलीफ में रहा करते थे.
बहन प्रियंका सिंह पर रिया घिनौने आरोप लगा रही है, छवि खराब करने की कोशिश कर रही है, जिसका वह सबूत भी पेश कर सकते हैं. उन्होंने खुदकुशी पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक्टर ने सुसाइड ने नहीं बल्कि उनकी हत्या हुई है. किसी को पंखे पर लटककर मरना होता है तो वह स्टूल का सहारा लेता है, बेड पर नहीं चढ़ता. बेड से कूदकर कर फंदे पर नहीं लटका जा सकता.
उन्होंने मुंबई पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए, कहा कि पुलिस ने इस केस में बहुत लापरवाही की है. अब देखना होगा आखिर कब सीबीआई इसके नतीजे तक पहुंचती है.