Shweta Singh Kirti: स्वर्गीय बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत, चार बहनों के सबसे छोटे भाई थे, कुछ साल पहले एक बहन की मृत्यु हो गई थी, उससे पहले 2002 में मां उषा सिंह का भी कम ही उम्र में देहांत हो गया था.
बहनों में श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) और मितु सिंह (Mitu Singh) भी बहुत पॉपुलर हैं, मितु स्टेट लेवेल क्रिकेट प्लेयर रह चुकी हैं जबकि श्वेता आज सफल बिजनसवुमन व फैशन डिजाइनर हैं. श्वेता, अमेरिका के कैलिफोर्निया में अपने पति के साथ रहती हैं, पिता केके सिंह रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी हैं, जो अकेले उनके मल्दिहा (Maldiha), पटना निवास घर में रहते हैं.
1983 की जन्मी श्वेता को बचपन से मॉडलिंग व फैशन डिजाइनिंग का बहुत शौक था, भाई की तरह वह भी अपने सपनों को जीने में कामयाब हैं, अफसोस इस बात का है भाई ने बॉलीवुड में अच्छा मुकाम पाने के बावजूद जिंदगी से हार मान ली थी, सुशांत ने 14 जून 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित घर में सीलिंग फैन से लटकर जान देदी थी, बिना सुसाइड नोट के इस मामले ने बहुत तूल पकड़ा है.
सभी भाई बहनों की स्कूलिंग, St. Karen’s High School, Patna से हुई है, भाई सुशांत ने पहले इंजीनियरिंग और फिर एक्टिंग व डांस को करियर बनाया जबकि श्वेता नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, चेन्नई से डिप्लोमा किया. इसके बाद उनकी शादी हुई और अमेरिका में ही पति के साथ में मॉडलिंग, फैशन आदि रियल एस्टेट का काम शुरू किया, साथ ही MBA भी किया.
श्वेता के पति विशाल कीर्ति (Vishal Kirti) भी एक सफल बिजनेसमैन हैं. यहां देखिए श्वेता सिंह कीर्ति की सोशल मीडिया पोस्ट, वह किसी स्टाइलिश बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं दिखती हैं:
https://www.instagram.com/p/CAIyqdyg0j3/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/BsoNMIqFG8F/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/Bmmfub6FPpL/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/BiKP-wTFMq9/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/BT5msmghFlD/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/BTDmXWJhmJZ/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/BSwP4vGhETr/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/BQhYqCfjAw_/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/BLmjsPagfyS/?utm_source=ig_web_copy_link