Bollywood Celebs Electricity Bill: पिछले तीन महीने से बॉलीवुड स्टार्स घरों पर ही रुके हैं, कोरोनावायरस के चलते शूटिंग रुकी है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि उन्होंने आम दिनों के मुकाबले 10 गुनी ज्यादा बिजली खर्च की होगी.
एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और कॉमेडियन-एक्टर वीर दास (Vir Das) के बाद कई स्टार्स अपना बिजली का बिल शेयर कर रहे हैं जो वाकई बेहद चौंकाने वाला है. गैंग्स ऑफ वसेपुर फेम एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) के घर का बिजली का बिल सुनकर कोई भी हैरान हो जाएगा.
सबसे पहले तापसी ने अपने अपार्टमेंट का बिल शेयर किया जो लगभग 36 हजार के पास है. उन्होंने बिजली विभाग को लताड़ लगाते हुए पूछा कि आखिर उन्होंने ऐसे कौन से उपकरण खरीद लिए जो उनका बिल आसमान छू गया. एक्ट्रेस यहीं नहीं रुकी, एक के बाद एक उन्होंने ट्वीट किए और अडानी इलेक्ट्रिक ग्रुप को निशाना बनाया, एक्ट्रेस जानना चाहती हैं आखिर वे किस तरह बिजली का बिल चार्ज कर रहे हैं.
तापसी ने तंज कसते हुए कहा कि यह बिल उस अपार्टमेंट का जहां कोई रहता नहीं है, इस बिल को देखकर उन्हें चिंता हो रही है कि कहीं उनके पीठ पीछे यहां रह तो नहीं रहा है, अगर ऐसा है तो अदानी इलेक्ट्रिक ग्रुप का शुक्रिया जो उन्होंने बिल के माध्यम से बताया.
Anyone else in Mumbai get an electricity bill that is triple what they usually pay?
— Vir Das (@thevirdas) June 27, 2020
And this one is for an apartment where no one stays n it’s only visited once in a week for cleaning purpose @Adani_Elec_Mum I am now worried if someone is actually using the apartment without our knowledge and you have helped us uncover the reality 🤷🏻♀️ pic.twitter.com/GeBQUSJaft
— taapsee pannu (@taapsee) June 28, 2020
वहीं हुमा ने सवाल किया कि आप किस तरह के नए रेट चार्ज कर रहे हैं, पिछले माह ही उन्होंने 6 हजार पे (Pay) किए और इस महीने 50 हजार?
What are these new electricity rates ?? @Adani_Elec_Mum Last month I paid 6k .. and this month 50 k ????!!! What is this new price surge ?? Kindly enlighten us
— Huma S Qureshi (@humasqureshi) June 29, 2020
दिग्गज एक्टर आशुतोष राणा की वाइफ रेणु शहाने ने भी ट्विटर पर बिल की तस्वीरें साझा की हैं, उन्हें भी बिजली विभाग ने बड़ा झटका लगाया है.
Dear @Adani_Elec_Mum I got a bill of Rs5510/= on the 9th of May while in June I got a bill of Rs 29,700 combining May & June where you've charged me Rs 18080 for the month of May. How did Rs.5510/= become Rs.18080/=? pic.twitter.com/64zlmNe8Qo
— Renuka Shahane (@renukash) June 28, 2020