Hasin Jahan: तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इतना सुर्खियों में नहीं रहते हैं जितना उनकी पत्नी हसीन जहां रहती हैं, आए दिन किसी न किसी वजह से वह हेडलाइन्स बन जाती हैं. ताजी खबर है कि उन्हें फोन पर परेशान करने वाला शख्स गिरफ्तार हो चुका है.
हसीन जहां (Haseen Jahan) की शिकायत की मानें तो उन्हें पिछले 2 महीने से एक शख्स निजी तस्वीरें व मोबाइल नंबर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा था. कोलकाता से आरोपी शख्स को गिरफ्तार किया गया है, बताया जा रहा है कि इस केस में एक महिला की भी तलाश जारी है.
शख्स हसीन जहां को कॉल कर कहता था, वह हसीन जहां के घर काम करता था जबकि महिला उसकी मां है, दोनों ने हसीन की कई तस्वीरें फोन में सेव की हैं जो बहुत जल्द वायरल की जा सकती हैं. शुरुवात में हसीन ने शख्स को नजरअंदाज किया लेकिन उसकी हिम्मत बहुत बढ़ती जा रही थी जिसके बाद 22 नवंबर को हसीन जहां ने रिपोर्ट दर्ज की थी.
स्टार क्रिकेटर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) पिछले 2 सालों से उनसे अलग रह रही हैं, मॉडलिंग में एक्टिव हो गई हैं. हाल ही में राम मंदिर निर्माण पर बधाई देने पर मुस्लिम समुदाय के कट्टर लोगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दे डाली थी, इससे पहले उन्होंने पति के साथ न्यूड फोटोशूट की तस्वीर शेयर कर दी थी जिसपर भी खूब बवाल मचा था.
दिवाली पर उन्होंने बेटी की दिवाली सेलिब्रेट करते हुए तस्वीरें पोस्ट की थी, जिसके बाद उन्हें लोग काफिर व गैर मुस्लिम कहने लगे थे. पिछले हफ्ते उन्होंने छट पूजा की भी शुभकामनाएं दी, जिसके बाद फिर एक बार कट्टरपंथी यूजर्स के निशाने पर आ गए.
क्यूट बेटी की तस्वीरें:
View this post on Instagram
