Ranjit Singh Viral Video: कल जो ट्रैफिक पुलिस वाला अपने जबरदस्त डांस के लिए मशहूर हुआ आज उसे हिंसात्मक एक्ट के लिए कोसा जा रहा है. जी हां इंदौर के रणजीत सिंह को कौन नहीं जानता, वह माइकल जैक्सन के स्टाइल में डांस कर ट्रैफिक कंट्रोल करते हैं.
लेकिन इस बार सुर्खियों में आने की वजह उनका शानदार डांस नहीं बल्कि किसी ऑटो ड्राइवर को लात घूसे मारने की विडियो है, जहां कुछ लोग उनके इस एक्ट पर सवाल उठा रहे हैं तो कुछ ने उनका सपोर्ट किया है, उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि ऑटो वाले ने पहले तो 2 लोगों को टक्कर मारी और फिर उनके पांव के उपर ऑटो चढ़ा दिया था.
साल 2018 में ट्रैफिक पुलिस रणजीत सिंह (Ranjeet Singh) देशभर में मशहूर हो गये थे, इंदौर जैसे बड़े शहर के रेडलाइट के सामने वह मूनवाक करते हुए ट्रैफिक को कंट्रोल करते हुए नजर आए थे. मशहूर होने बाद कई मीडियावालों ने उनका इंटरव्यू भी लिया था, जिसमें उन्होंने खुलासा भी किया था कि, लोग उन्हें नचैया भी कहते हैं लेकिन उन्हें इसका गलत फर्क नहीं पड़ता.
रेडसिग्नल पर लोगों को मनोरंजित कर धैर्य बनाए रखने की ओर प्रेरित करने वाले रणजीत इस बार अपना आपा खोते हुए नजर आए. ‘इंदौर मेरी जान’ नाम के फेसबुक पेज से एक विडियो वायरल हुआ है, इसमें सुपर कॉप रणजीत ऑटो वाले को नो एंट्री जोन में घूसने की ऐसी सजा देते हैं कि सोशल मीडिया पर यूजर्स का खून खौल जाता है.
लोगों ने रणजीत के बुरे बर्ताव पर सवाल उठाते लिखा है, एक ट्रैफिक पुलिस वाले को इतने अधिकार नहीं होते कि वह आम आदमी की गलती पर उनसे हाथापाई करने लगे. वहीं कुछ लोगों ने रणजीत का पक्ष भी लिया है:
https://www.facebook.com/indoremerijaan09/videos/2182050095437843/