Rafale in India now: फ़्रांस से हुए 36 मल्टीरोल लड़ाकू विमानों की डील में से एक तो पिछले साल अक्टूबर में आ गया था, आज भारतीय सरजमी पर पांच और विमान उतरे, सभी की लैंडिंग हरियाणा के अंबाला एयरबेस पर धूम धाम और सावधानीपूर्वक हुई.
इसके बाद कई विडियो वायरल होने लगी हैं, पायलटों के घरों में जश्न का माहौल है, लड्डू बंट रहे हैं. ट्विटर पर हैश टैग आ गया राफेल (#AaGayaRafale) से ट्रेंड चलाया गया है, देशवासियों में उत्साह देखता ही बन रहा है. सभी पायलटों को, इंडियन एयरफोर्स को और आर्मी को सलाम कर रहा है. वहीं रक्षामंत्री ने इन विमानों की खूबी गिनाते हुए सीमाओं पर उत्पाद मचाने वाले देशों को वार्निंग दे दी है.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने अपने ट्विटर पोस्ट में कहा कि इस विमान में बेहतरीन फ्लाइंग क्षमता है और इसके हथियारों, रडार, और अन्य सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक, वॉरफेयर क्षमताएं आदि इसे विश्व के सबसे उत्तम की श्रेणी में शामिल करते हैं. वहीं राजनाथ सिंह के पेज से इनकी विडियोज शेयर की गई हैं, दिखने से ही लगता है, दुश्मनों के लिए ये घातक साबित हो सकते हैं.
भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) को इनसे बड़ी ताकत हांसिल होने वाली है क्योंकि पाकिस्तान व चीन के पास ऐसी क्षमता नहीं है. चीन का J-20 व पाकिस्तान का राफेल F-16, दसॉल्ट कंपनी के बने इन विमानों के आगे फीके पड़ते हैं.
The Rafale jets were purchased when they fully met the operational requirements of the IAF. The baseless allegations against this procurement have already been answered and settled.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 29, 2020
This aircraft has very good flying performance and its weapons, radar and other sensors and Electronic Warfare capabilities are amongst the best in the world. Its arrival in India will make the IAF much stronger to deter any threat that may be posed on our country.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 29, 2020
पीएम मोदी से लेकर कई नेताओं और देशवासियों ने अपने अपने अंदाज में राफेल का स्वागत किया है, प्रधानमंत्री ने भी इन विमानों की उड़ान की झलक शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर ख़ुशी जाहिर की है.
राष्ट्ररक्षासमं पुण्यं,
राष्ट्ररक्षासमं व्रतम्,
राष्ट्ररक्षासमं यज्ञो,
दृष्टो नैव च नैव च।।
नभः स्पृशं दीप्तम्…
स्वागतम्! #RafaleInIndia pic.twitter.com/lSrNoJYqZO
— Narendra Modi (@narendramodi) July 29, 2020